गजब हो गया: राजस्थान में गलत उत्तर पर भी दिए सही नंबर, अब हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया RAS परीक्षा का रिजल्ट

राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS (Rajasthan administrative service) की प्री परीक्षा को लेकर होईकोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया है। ऐसे में फिर से आरएएस-प्री का रिजल्ट नए सिरे से आने के बाद ही मेन्स परीक्षा हो सकेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 9:27 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 03:00 PM IST

जयपुर. सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान में होने वाली परिक्षाओं में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS (Rajasthan administrative service) की प्री परीक्षा को लेकर होईकोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया है।

अब नहीं होगी मेन्स परीक्षा
दरअसल, कुछ दिन पहले आरएएस प्री की परीक्षा को लेकर अंकित शर्मा व अन्य ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। जिस पर मंगलवार को जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच ने सुनवाई करते हुए परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया है। अब राज्य में होने वाले मेन्स एग्जाम नहीं होंगे। ऐसे में फिर से आरएएस-प्री का रिजल्ट नए सिरे से आने के बाद ही मेन्स परीक्षा हो सकेगी। 

Latest Videos

यह भी पढ़िए-REET के बाद RAS परीक्षा बनी गहलोत सरकार के गले की फांस, बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा

पिछले साल आया है प्री एग्जाम का रिजल्ट
हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। जो गलत सवाल थे, लेकिन परीक्षा में उनके नंबर सही दे दिए गए। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से प्री-एग्जाम की आंसर-की जारी करनी होगी। बता दें कि आरएएस भर्ती 2021 की प्री परीक्षा पिछले साल 27 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। जिसका परिणाम 19 नंवबर को आया था। जिसके परिणामों पर कई अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े करते हुए फिर से कॉपी जांचने की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं मेन्स एग्जाम को रद्द करनी की भी मांग की गई थी।

इस फैसले के लिए हो रहा था सत्याग्रह
बता दें कि हाईकोर्ट के इस फैसले से आरएएस प्री परीक्षा के अभ्यर्थी खुश हैं। क्योंकि यह फैसला उस वक्त आया है जब राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को होनी थी, इसमें सिर्फ तीन दिन ही बचे थी। परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 10 फरवरी से परीक्षा आंदोलन पर बैठे थे। 

बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा
पिछले कई दिनों से परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर  स्टूडेंट्स के साथ मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी विरोध-प्रदर्शन कर रही थी। मुद्दे को देखते हुए इसमें कांग्रेस के नेता भी कूद पड़े थे। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के करीबी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा समेत कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ छात्रों के धरने का समर्थन किया।  इसे भी पढ़ें-राजस्थान BJP में फिर बढ़ी

आपसी कलह: विधायक दल की बैठक में वसुंधरा की दो टूक, अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

इसे भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।