सड़क पर घायल मिला बुजुर्ग पति, जेब में मिला पत्र -'हम अगले 7 जन्मों तक साथ रहेंगे'

जयपुर में एक रिटायर्ड टीचर ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद सुसाइड कर लिया। टीचर सड़क पर घायल मिला था। हालांकि इसे एक्सीडेंट और सुसाइड दोनों एंगल से देखा जा रहा है। जब पुलिस टीचर के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी की लाश बिस्तर पड़ी मिली। उसके हाथ की नसें कटी हुई थीं। घटना 3 मई की बताई जाती है। पुलिस को एक पत्र भी मिला है। इसमें टीचर ने साथ जीने-मरने की बातें लिखी हैं।

जयपुर, राजस्थान. यहां एक बुजुर्ग दम्पती की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की लाश घर पर पड़ी मिली। वहीं, पति सड़क पर घायल मिला था। आशंका है कि वो जानबूझकर किसी गाड़ी के आगे कूदा होगा। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां, पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक की जेब में घर की चाबी थी। पुलिस उसकी पहचान के बाद जब घर पहुंची, तो उसकी पत्नी की लाश बिस्तर पड़ी मिली। उसके हाथ की नसें कटी हुई थीं। घटना 3 मई की बताई जाती है। पुलिस को एक पत्र भी मिला है। इसमें टीचर ने साथ जीने-मरने की बातें लिखी हैं।

रहस्य बनी मौतें...
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि मालवीय नगर सेक्टर-11 में रहने वाले 65 वर्षीय राजकुमार दुदानी जवाहर सर्किल पुलिस थाना इलाके के मालवीय नगर में मंगलवार को घायल मिले थे। उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।  पुलिस जब उनके घर पहुंची, तो बाहर से ताला पड़ा हुआ था। मृतक की जेब से पुलिस को चाबी मिली थी। जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो अंदर राजकुमार की पत्नी 63 वर्षीय लक्ष्मी का बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। उनके हाथ की नसें काटीं गई थीं।

Latest Videos

पत्र में लिखा-साथ जीएंगे-साथ मरेंगे..
पुलिस को मृतक के पास से एक पत्र मिला। इसमें उसने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा कि वो इस जन्म क्या, अगले 7 जन्मों तक साथ रहेगा। साथ जीएंगे-साथ मरेंगे। पत्र 3 मई को लिखा गया था। आशंका है कि इसी दिन लक्ष्मी की हत्या की गई। लेकिन पत्र से यह स्प्ष्ट नहीं हो पा रहा है कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया। एसपी महेंद्र शर्मा ने बताया कि  दम्पती निसंतान थे। लक्ष्मी काफी समय से बीमार थी। दोनों के बीच कोई झगड़ा भी नहीं होता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल