ऐसी भी माता-पिता खुद भी मर गए और 8 महीने की बेटी को भी मार गए, 5 साल के बेटे को बिलखता छोड़ गए

पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश मिनरल्स में काम करता था। वह मूल रूप से झारखंड राज्य के गिरडीह का रहने वाला था। ऐसे की कोई बात नहीं थी कि वह आत्महत्या करे। रविवार शाम को उसने आसपास वालों से अच्छे से बात की थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 9:00 AM IST / Updated: Dec 28 2020, 02:32 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी और उनकी 8 माह की बेटी की घर में लाश मिली है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दंपति का 5 साल का बेटा जिंदा बचा है। वह मम्मी-पापा कहते हुए बिलख रहा है।

हादसा या हत्या..चल रही पुलिस की जांच
दरअसल, यह दुखद घटना जोधपुर जिले के आसोप इलाके से सोमवार सुबह सामने आई है। जहां मुकेश (35), उसकी पत्नी खुशबू (30) और 8 माह की बेटी सोनाली के शव उनके ही घर में मिले। अशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से तीनों की मौत हुई है।  हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Latest Videos

मौत की वजह किसी को पता नहीं
वहीं दंपति का 5 साल का बेटा भी बेसुध हालत में कमरे में पड़ा मिला। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। वहीं थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि मृतकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच कर रही है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

आसपास के लोगों ने बताई पूरी कहानी
पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश मिनरल्स में काम करता था। वह मूल रूप से झारखंड राज्य के गिरडीह का रहने वाला था। ऐसे की कोई बात नहीं थी कि वह आत्महत्या करे। रविवार शाम को उसने आसपास वालों से अच्छे से बात की थी। लेकिन सुबह देर तक जब उसके घर से कोई हलचल नहीं हुई तो हम लोगों की अशंका हुई। इसके बाद घर के अंदर पहुंचे तो पूरा तीनों की लाश पड़ी हुई थी, वहीं बेटा बेसुध हालत में था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol