टीना डाबी की शादी का इस लग्जरी होटल में ग्रैंड रिसेप्शन, कई बड़ी हस्तियां होंगी गेस्ट, इतना है 1 दिन का किराया

Published : Apr 20, 2022, 12:26 PM IST
टीना डाबी की शादी का इस लग्जरी होटल में ग्रैंड रिसेप्शन, कई बड़ी हस्तियां होंगी गेस्ट, इतना है 1 दिन का किराया

सार

दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपरआईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे।

जयपुर. राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और प्रदीप गवांडे आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।  राजधानी जयपुर के फाइव स्टार होटल में दोनों का विवाह आज संपन्न होगा। हालांकि विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। लेकिन दो दिन बाद होने वाले इन अधिकारियों का 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होना है।

आशीर्वाद समारोह में जुटेंगें ब्यूक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां 
22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होना है जो कि यह कार्यक्रम जयपुर के होटल हॉलिडे इन में होगा। इस आशीर्वाद समारोह के लिए मेहमानों की एक बड़ी सूची रखी गई है, जिसमें नौकरशाहों और राजनीतिक हस्तियों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आईएएस टीना डाबी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। कहा तो ह भी जा रहा है कि केंद से भी कई बड़े नेता इस हाई प्रोफाइल शादी में मेहमान हो सकते हैं। 

जानिए  इस होटल की सबसे बड़ी खासियत
बता दें कि टीना डाबी और प्रदीव गवांडे का रिसेप्शन जिस हॉलिडे इन होटल में होने जा रहा है, वह काफी लग्जरी और अंदर से खूबसूरत भी। होटल से बाहर का नजारा भी बेहद शानदार है। होटल हॉलिडे इन काफी लग्जरियस होटल है। इसकी ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट और स्टेशन से इसकी दूरी चंद मिनट की ही है। होटल हवा महल, जंतर-मंत, सिटी पैलेस जैसे टूरिस्ट प्लेस के पास ही है। यहां से बाहर का नजारा भी काफी शानदार दिखाई देता है।

जानिए  इस होटल की सबसे बड़ी खासियत
होटल की कई सारी खूबियां हैं। यहां आने वालों को हर तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। नेचुरल ग्रीनरी इस होटल की सबसे बड़ी खासियत है। यहां फ्री वाई-फाई, इनसाइड और आउटडोर स्वीमिंग पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, लग्जरी बफे जैसी सुविधाएं हैं। इस होटल में काफी लग्जरी बफे भी है। यहां अंदर ही खाने-पीने के सभी सामान आसानी से उपलब्ध हैं। 

इतना है एक दिन का किराया
होटल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया अलग-अलग कमरों के हिसाब से है। सिंगल बेड वाले रूम का किराया 6,305 रुपए से लेकर 6,790 रुपए तक है। इनमें डिनर, एक्स्ट्रा बेड, ब्रेकफास्ट और फैमिली रूम का चार्ज शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें-कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें

यह भी पढ़ें-प्यार के इजहार के बाद पहली बार साथ दिखे IAS प्रदीप और टीना डाबी, एक इवेंट में यूं प्यार में डूबा दिखा कपल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम