कलेक्टर बनते ही IAS टीना डाबी के लिए आई टेंशन वाली खबर, सरकार तक मच गया हड़कंप

जैसलमेर कलेक्टर बनीं IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर कोई उनके काम और उनके अंदाज की तारीफ करते नहीं थकता है। लेकिन इस बार उनको टेंशन वाली खबर सामने आई है। क्योंकि नीति आयोग की सूची में उनका जिला जैसलमेर काफी फिसड्डी साबित हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2022 7:17 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान कैडर और यूपीएससी-2016 बैच की टॉपर रही टीना डाबी को उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए सरकार ने  जैलसमेर का कलेक्टर बनाया है। उन्होंने पिछले महीने ही यहां कार्यभार संभाला था। लेकिन प्रमोशन होने के साथ ही अब टीना डाबी के लिए एक टेंशन देने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में नीति आयोग ने लिस्ट जारी की है, जिसमें उनका जिला जैसलमेर  फिसड्डी साबित हुआ है। अब आईएएस टीना के लिए रैंकिंग में सुधार लाना बड़ा चैलेंच है।

टॉप-5 में अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और टोंक जिले 
दरअसल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जैसलमेर जिले की रैंगिग गिर गई है। वह सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि जैसलमेर के साथ ही सिरोही जिला भी है 32वे पायदान पर है। वहीं इस बार की सूची में पांच जिले अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और टोंक टॉप में है। तो बाड़मेर, धौलपुर, डूंगरपुर और हनुमानगढ़ और कोटा को 77 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल करने पर 13 वां स्थान मिला है। वहीं राजधानी जयपुर सहित जालोर,करौली,नागौर,राजसमंद ये पांच जिलों को 19 वां स्थान मिला है। 

Latest Videos

जानिए कैसे मिलती जिलों के यह रैंगिग
बता दें कि नीति आयोग ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक राज्य सरकारों को लक्ष्य दिए थे और उसके अनुसार पूरे साल को चार तिमाही में बांटकर जिलों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। नीति आयोग  राज्यों को कई मानकों के आधार पर लक्ष्य देता है। जिसमें ग्रामीण विकास, वन क्षेत्र और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अलग-अलग प्वाइंट होते हैं। राज्य सरकार अपनी सुविधा अनुसार इन लक्ष्यों को तिमाही में बांटकर जिलों की रैंकिंग ए, बी, सी, डी इन चार श्रेणियों में बांटता है। क्योंकि जिलों की रैंकिंग के आधार पर केंद्र की तरफ से विकास के लिए राशि दी जाती है।

IAS टीना डाबी ने 16 लाख फैंस से पूछा एक सवाल
इस सप्ताह टीना डाबी ने इंस्‍टाग्राम पर जैसलमेर की खूबसूरती की फोटोज शेयर की हैं। इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर 16 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स यूजर्स से पूछा- कौन यकीन करेगा कि यह रेगिस्तान है?, यहां की खूबसूरती देखिए कितनी सुंदर है। इस सवाल का जवाब देते हुए उनके यूजर्स ने उनके पोस्‍ट पर मजेदार जवाब भी दिए। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उनकी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें-IAS टीना डाबी ने 16 लाख फैंस से पूछा एक सवाल, खूबसूरत तस्वीर देख यूजर ने दिए मजेदार जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024