राजस्थान में RLP पर आरोप लगा बुरी फंसी AAP : विधायक विनय मिश्रा पर केस, जानिए क्या है पूरा मामला

इस मामले में RLP के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी ने जयपुर के जालूपुरा थाने में शिकायत की थी। तब कहा गया था कि पुलिस ने आवेदन ले लिया है। सीएम गहलोत का इशारा मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।

जयपुर : राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Chunav 2022) से पहले इतनी उठापटक हो चुकी है कि चुनाव कम युद्ध का मैदान ज्यादा नजर आ रहा है। भाजपा और कांग्रेस तो आमने-सामने बयानों के तीर मार ही रहीं हैं। अन्य छोटी पार्टियों में भी रस्साकशी जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आप के राजस्थान प्रभारी को अब खाकी वालों ने तलाशना शुरू कर दिया है। वे फिलहाल दिल्ली में हैं लेकिन अब अगर राजस्थान आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई संभव हैं। दरअसल विनय मिश्रा के खिलाफ जयपुर के जालूपुरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। 

विनय मिश्रा ने लगाए थे आरोप
दरअसल, विनय मिश्रा ने कुछ दिन पहले बिना किसी का नाम लिए तीन विधायकों को लेकर कहा था कि वे 40 करोड़ रुपए में बिक रहे हैं। मिश्रा ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा था और राम-हनुमान की तुलना की थी। इसके बाद उन्होनें कहा था कि उनके पास सबूत हैं और ये सबूत वक्त आने पर सामने लाएंगे। लेकिन इन बयानों के बाद RLP के विधायकों और सांसद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अब केस दर्ज करा दिया।

Latest Videos

इन धाराओं में केस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) हैं। राजस्थान में पार्टी के पास तीन विधायक हैं। इन विधायकों में बेनीवाल के छोटे भाई भी शामिल हैं। तीनों MLAs ने दो दिन पहले जालूपुरा थाने में शिकायत दी थी। विनय मिश्रा के खिलाफ दी गई इस शिकायत के आधार पर गुरुवार रात केस दर्ज कर लिया गया। मिश्रा के खिलाफ IPC सेक्शन 295AA,  298A  420A, 468A, 469A, 500A, 504 समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जैसे ही वे राजस्थान आएंगे, उनपर एक्शन लिया  जाएगा।

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

राज्यसभा का रण : राजस्थान में मतदान से पहले CM गहलोत ने चला ऐसा दांव कि कांग्रेस विधायक ही चारों खाने चित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह