राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डंपर चालक की वजह से एक महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। घर से ड्यूटी के लिए निकली थी, लेकिन ऑफिस पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
जयपुर. जरा से जल्दबाजी या लापरवाही की वजह से 70 फीसदी सड़क हादसे ड्राइवरों की गलती से हो रहे है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक डंपर चालक की वजह से एक महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई।
डंपर का टायर कंधे व चेहरे के ऊपर से निकल गया
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा राजधानी जयपुर में शनिवार को हुआ। जब कांस्टेबल पूजा चौधरी करीब दोपहर 1 बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। कुछ दूर चलते ही जयपुर नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन (डंपर) ने उसको टक्कर मार दी। इससे पूजा स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई। डंपर का टायर उसके कंधे व चेहरे के ऊपर से निकल गया। सड़क पर खून बहने लगा और वह चीखने लगी। लेकिन चंद पलों में ही उसकी मौत हो गई।
होने वाली थी शादी, पूरे परिवार का उठाती थी खर्चा
मामले की जांच कर रहे है, पुलिस अफसर प्रदीप ने बताया कि पूजा चौधरी मूल रूप से सीकर के पाटन में दयाल का नांगल हाल आरपीए क्वार्टर निवासी थी। पूजा 2015 में कमिश्नरेट में महिला कांस्टेबल में भर्ती हुई थी। वर्तमान में वह कमिश्नरेट की भर्ती शाखा में तैनात थी। जानकारी के अनुसार, मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने घर के साथ-साथ छोटे भाई की पढ़ाई का खर्चा भी उठा रही थी। जानकारी के मुताबिक, पूजा की जल्द ही शादी होने वाली थी। उसके घरवालों ने इसके लिए तैयारी भी शुरु कर दी थी। लेकिन वह दुल्हन बनने से पहले ही इस दुनिया से विदा हो गई।
इस वजह से हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई दीपक चौधरी ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि डंपर आधा कचरे से भरा हुआ था। चालक लापरवाही व तेजी से डंपर चला रहा था। वह शास्त्रीनगर पानी की टंकी की ओर से आ रहा था। तभी अपार्टमेंट के सामने कांस्टेबल को कुचलकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।