दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए कांग्रेसी: राजस्थान पीसीसी चीफ ने कहा- देश में अघोषित आपातकाल, घबरा रही तानाशाह सरकार

डोटासरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है। दिल्ली में राजस्थान के लोगों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। हमें बॉर्डर में प्रवेश से रोक दिया गया और वसंत कुंज थाने के पास में किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 1:15 PM IST

जयपुर : नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से की जा रही पूछताछ के बाद पूरे देश के कांग्रेसियों में उबाल है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। दिल्ली में सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) समेत अन्य कई सीनियर नेताओं को हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को इसी मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर और गोपाल के साथ कई अन्य नेताओं को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर में घुसने ही नहीं दिया। इसके बाद कांग्रेसी बहस पर उतर आए। तो पुलिस उन्हें दिल्ली के वसंत कुंज थाने में ले गई और कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया।

देश में आपातकाल जैसी स्थिति- डोटासरा
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से बेहद नाराज कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति होती जा रही है। दिल्ली में प्रवेश से रोका जा रहा है। तानाशाह सरकार कांग्रेसियों से घबरा रही है उन्हें रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई है। डोटासरा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी पूछा कि उन लोगों को दिल्ली में रोकने के लिए किस कानून की मदद ली जा रही है या यह सिर्फ दादागिरी है?

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ईडी वाले वालों ने पूछताछ के लिए कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बुलाया था। सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं पहुंच सकी थी। सोमवार को करीब 8 से 10 घंटे राहुल गांधी से पूछताछ की गई थी। मंगलवार को भी राहुल गांधी से कई घंटों तक पूछताछ चली। इस पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कहना है कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है।

इसे भी पढ़ें
CMअशोक गहलोत को हिरासत में लिया, मुख्यमंत्री बोले-दिल्ली पुलिस बस में बैठाकर किसी कोने में ले जा रही

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ED की सामने पेशी पर बिफरे कांग्रेसी, राजस्थान में जमकर विरोध-प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!