नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज ईडी यानि प्रर्वतन निदेशालय की टीम पूछताछ करने वाली है। इस मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस प्रोटेस्ट कर रही है। विरोध कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत और अन्य कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया और उसके बाद बसों में भरकर अन्य जगहों पर ले गई। इस पूरी घटना के वीडियो और इस बारे में जानकारी तेजी से वायरल हो रही है। सीएम अशोक गहलोत के साथ हुई अभद्रता को लेकर दिल्ली से लेकर राजस्थान तक हंगामा मचा हुआ है। 

प्रोटेस्ट करने दिल्ली गई थे गहलोत और अन्य कई नेता
दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज ईडी यानि प्रर्वतन निदेशालय की टीम पूछताछ करने वाली है। इस मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस प्रोटेस्ट कर रही है। दिल्ली में राहुल गांधी के लिए देश भर के सीनियर कांग्रेसी नेता और हजारों कार्यकर्ता जमा हुए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह के प्रोटेस्ट की अनुमति नहीं दी हैं। यही कारण है कि प्रोटेस्ट करने वाले कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। उनको पुलिस की स्पेशल टीमों ने जबरन बस में बिठाया और दूसरी जगह ले जाकर छोड़ आए। 

राजस्थान में भी ईडी कार्यालय के बाहर हंगामा, पैदल मार्च निकाला कांग्रेसियों ने 
ईडी की इस पूछताछ को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। पूरे देश में कई राज्यों में इसके खिलाफ कांग्रेसियों ने हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में बड़ा बवाल मचा हुआ है। राजस्थान में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी जमा हुए हैं। जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर ईडी के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया है और उसके बाद ईडी कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन किया गया हैं। सोशल मीडिया पर लगातार घटना से जुड़ी जानकारियां वायरल हो रही है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…