जयपुर में धनतेरस के दिन पहले बदमाशों ने कैफे मालिक के अंदर इतना खौफ भर दिया की वह 3 दिन तक शॉप खोलने ही नहीं आया। मैगी खाने के बाद रुपए मांगने पर 6 गोलियां मार दी थी। इसके बाद पुलिस समझाइस के बाद पीड़ित ने मंगलवार के दिन शिकायत दर्ज कराई।
जयपुर (jaipur). जयपुर में एक कैफे मालिक ने ₹60 की मैगी खिलाने के बाद रुपये ही मांगे थे लेकिन उसकी जान आफत में आ गई । मैगी खाने वाले बदमाशों ने 6 गोलियां दागी और उसे कहा का अगला नंबर तेरा ही है । कैफे मालिक ने जैसे-तैसे हाथ जोड़ कर अपनी जान बचाई और कैफे बंद करके चला गया। बाद में इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस को पता चला तो उन्होंने कैफे मालिक को बुलाया और आरोपी लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कराया। कैफे मालिक शक्ति सिंह ने करणी विहार थाने में यह केस दर्ज कराया है ।
दिवाली के कारण नहीं था स्टॉफ, इसलिए आरोपियों ने कहा- मैगी खिलाओ
जांच कर रही करणी विहार पुलिस ने बताया कि शक्ति सिंह करणी विहार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसका थाना क्षेत्र में कैफे भी है। 21 तारीख की रात को 3 लड़के उसके कैफे में खाना खाने आए थे। क्योंकि कैफे का स्टाफ दिवाली के कारण अपने अपने गांव चला गया था इस कारण शक्ति सिंह ने खाना होने से इंकार कर दिया। इस पर तीनों लड़कों ने कॉफी और मैगी मांगी।
पैसे मांगने पर किए फायर, घबराए मालिक ने 3 दिन बंद रखी दुकान
शक्ति सिंह ने कॉफी और मैगी बनाकर टेरिस पर बैठे लड़कों को दे दी। कुछ देर बाद शक्ति ने रुपए मांगे तो उन बदमाशों ने शक्ति पर फायर कर दिए। वह अपनी जान बचाकर नीचे भागा और उसके बाद वह लड़के नीचे आ गए और उसे धमकाते हुए वहां से चले गए । बाहर जाने पर जब वह अपनी गाड़ी पर बैठे उसके बाद भी दो बार कैफे को पॉइंट करते हुए उन्होंने गोलियां चलाई। शक्ति तुरंत कैफे बंद कर अपने घर चला गया। अगले 3 दिन तक उसने कैफे नहीं खोला । बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसे बुलाया और मंगलवार दोपहर उससे तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कर चुके है पहले भी वारदात
शक्ति ने पुलिस को बताया कि तीनों लड़के आपस में एक दूसरे को पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और हर्षवर्धन कह कर पुकार रहे थे। करणी विहार पुलिस ने बताया कि 21 तारीख की रात को ही इन तीनों लड़कों ने झोटवाड़ा थाना इलाके में प्रदीप नाम के एक लड़के को गोली मार दी थी। गोली प्रदीप के कमर में धस गई उसकी हालत गंभीर है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
करणी विहार पुलिस ने बताया कि शक्ति सिंह और तीनों बदमाशों की पहले कभी मुलाकात नहीं हुई। दोनों पक्षों में पहले किसी भी तरह की कोई रंजिश नहीं थी। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ रुपए के कारण तीनों बदमाशों ने शक्ति सिंह की जान लेने की कोशिश की।
यह भी पढ़े- दमोह में पति-पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गंभीर रूप से घायल, मामूली विवाद बनी हत्याकांड की वजह