नशें में धुत होकर ससुर घुसा बहु के कमरे में। जबरदस्ती करने लगा तो अपनी इज्जत बचाने के लिए चिल्लाया तो पास सो रहे मासूम बच्चों ने बचाई मां की लाज। पति से शिकायत की तो पति ने चुप रहने की दी धमकी। जाने पूरा मामला....
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से रिश्तो को तार-तार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां मां की इज्जत बचाने के लिए मासूम तक सामने आ गए। मां की अस्मत पर हुए हमले को बच्चों ने बचा तो लिया लेकिन इसका खामियाजा मां और बच्चों को उठाना पड़ा। पिता और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर मां को ही दोषी ठहराया और उससे मारपीट तक की। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़िता को थाने आकर पुलिस के सामने पूरा घटनाक्रम बताना पड़ा। एक बार तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए, लेकिन बाद में पीड़िता की ओर से शिकायत ली और उस पर केस दर्ज कर लिया। पति ससुर और अन्य लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है । मामले की जांच कर रहे शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि केस की गंभीरता से जांच की जा रही है, जरूरत पड़ने पर पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा।
यह है पूरा मामला
शास्त्री नगर की एक कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार में यह घटनाक्रम हुआ। घर का मुखिया शराब पीकर घर पहुंचा। घर में घुसते ही वह अपने कमरे में जाने की जगह अपनी बहू के कमरे में घुस गया। बेड पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही बहू को ससुर ने जाते ही दबोच लिया, उसका मुंह दबा दिया और कपड़े निकालने की कोशिश करने लगा।
इससे पहले वह खुद के सारे कपड़े निकाल चुका था। अपने ससुर द्वारा की जा रही ऐसी हरकत का बहू ने विरोध किया तो उससे मारपीट की, पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए चीख-पुकार की जिससे बच्चे जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया। और दादा पर हमला कर दिया, बच्चों ने शोर मचाकर मां की अस्मत तो बचा ली, लेकिन उसके बाद मां को ही भुगतना पड़ा । पास के कमरों में सो रहे परिवार के अन्य लोग बच्चों के चीखने पर मौके पर आ पहुंचे। इस दौरान ससुर ने अपने वस्त्र लिए और बहू के कमरे में से चला गया। बहू ने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया तो उन्होंने उसे ही दोषी ठहराते हुए यह बात किसी को भी नहीं बताने की हिदायत दी।
थाने में शिकायत करने की बात पर सीढ़ियों से फेका
बहू ने थाने जाने की धमकी दी तो उसे पीटा गया और सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया गया। बाद में वह थाने पहुंची उसने पुलिस को बताया कि पहले भी ससुर ने शराब के नशे में उसे दबोचने की कोशिश की थी। लेकिन समाज में इज्जत खराब होने के कारण वह चुप रही साथ ही परिवार वालों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी तक दी थी। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।