राजस्थान के जयपुर में ATM से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति पर हमला कर आरोपी ने ले ली जान। उसे लगा था कि ज्यादा रकम मिलेंगे, लेकिन मिले सिर्फ 25 हजार। पिता को खोजते आए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। खोजने में शुक्रवार 22 जुलाई की सवेरे मिला मिली लाश। आरोपी हुआ अरेस्ट।
जयपुर. राजधानी जयपुर में चंद रुपयों के लिए एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद जब पुलिस ने हत्यारे को डिटेन किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे लगा था बुजुर्ग एटीएम गए हैं, तो ज्यादा पैसा लाए होंगे लेकिन जैसा उसने सोचा था वैसा नहीं हो सका। हत्या की यह वारदात जयपुर शहर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में घटित हुई है।
बिहार निवासी थे बुजुर्ग, 19 तारीख को गए थे एटीएम पैसा लेने
विश्वकर्मा थाने के थाना अधिकारी रमेश कुमार सैनी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले सुभाष यादव की उम्र करीब 58 वर्ष थी। सुभाष यादव विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ही एक फैक्ट्री में काम करते थे। उनका एक बेटा हरियाणा में किसी फैक्ट्री में काम करता है ।लगभग हर रोज पिता से बात होती थी, 19 तारीख को भी पिता से बात हुई लेकिन 20 तारीख को जब पिता से बात नहीं हुई तो बेटा पिता की तलाश करता करता जयपुर आ पहुंचा। जयपुर में विश्वकर्मा थाने में सूचना दी गई तो विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके साथ ही जांच शुरू की।
पास में रहने वाले पड़ोसी पर हुआ शक
जांच पड़ताल में पता चला कि सुभाष यादव 19 तारीख की शाम को अपने किराए के कमरे के नजदीकी एटीएम पर पैसा लेने गए थे। लेकिन उसके वापस नहीं लौटे। पुलिस ने सुभाष यादव के नजदीक ही किराए पर रहने वाले विक्रांत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। विक्रांत ने पुलिस को बताया कि उसे लगा था कि उसे ज्यादा रुपया मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विक्रांत ने हीं 19 तारीख को ही बुजुर्गों के रुपए लूट लिए। करीब 25 हजार रुपए लेकर बुजुर्ग कमरे पर आ रहे थे। उसके बाद सिर पर एक ईट मारी और सिर चकनाचूर कर दिया। फिर शव को सुनसान इलाके में एक नाली में फेंक दिया। 2 दिन तक पुलिस सुभाष यादव को तलाश करती रही लेकिन जब विक्रांत से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी घटना पुलिस को बताई। फिर 22 जुलाई, शुक्रवार सवेरे पुलिस ने विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से ही एक नाले से लाश बरामद कर ली।
यह भी पढ़े- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देकर ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, कुछ दिन पूर्व उनको लेकर दिया था विवादित बयान