पार्षद का सत्याग्रह देखकर छूट गए निगम अफसरों के पसीने, कई दिनों से गंदे पड़े सीवरेज को चंद घंटों में किया साफ

जयपुर के हेरिटेज वार्ड में कई दिनों से  सीवरेज साफ नहीं हो रहा था। सफाई कराने के लिए पार्षद का कारनामा। सत्याग्रह करते हुए बहते पानी के पास कुर्सी लगाकर बैठ गए। अफसर समझाते रहे नहीं माने, 3 घंटे बाद सीवर जेटिंग मशीन बुलाई और मौके पर ही किया समाधान 

जयपुर.  राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर निगम हेरिटेज से वार्ड 95 के पार्षद महेश कलवानी का अनोखा सत्याग्रह काम कर ही गया।  जिस सीवर चैंबर को कई दिनों से दर्जनों शिकायत करने के बाद भी साफ नहीं किया जा सका , उस चेंबर को चंद घंटों में ही चकाचक कर दिया गया।  इसके लिए पार्षद ने ऐसा रास्ता निकाला कि अफसरों के हाथ-पैर फूल गए।  वे मौके पर दौड़े और सीवर साफ कराया।  इस सत्याग्रह के बाद लोगों ने पार्षद का अभिनंदन किया। 

 यह है पूरा मामला
 दरअसल जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आने वाले वार्ड नंबर 95 के पार्षद महेश कलवारी से कई दिनों से लोग शिकायत कर रहे थे, कि उनके क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सीवरेज लाइन लीकेज होने के कारण पानी कॉलोनियों में बहता रहता है, और इस गंदे पानी के संपर्क में आने के बाद लोग परेशान होते रहते हैं। सारे दिन दुर्गंध आती है वह अलग।  पार्षद ने इसकी जानकारी नगर निगम हेरिटेज के अफसरों को दी लेकिन वे टालते रहे। मेयर सौम्या गुर्जर से भी कई बार कहा लेकिन उन्होंने भी महेश कलवानी की बात को अनसुना कर दिया। जब पानी सर से ऊपर गुजर गया और पार्षद को कुछ नहीं सूझा तो आज सवेरे पार्षद ने सीवरेज के गंदे पानी के पास कुर्सी लगा ली और मुंह पर कपड़ा बांधकर वहीं बैठ रहे।  धीरे-धीरे और लोग जुडने लगे देखते ही देखते कई लोग वहां कुर्सियां लगा कर बैठ गए। 

Latest Videos

सत्याग्रह की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची नगर निगम
सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ यह सत्यागह दोपहर तक चलता रहा। इसकी सूचना जब नगर निगम हेरिटेज के अफसरों के पास पहुंची तो वे तुरंत  सीवर जेटिंग मशीन लेकर मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने पार्षद को वहां से हटने और भीड़ हटाने की प्रार्थना की लेकिन जब तक गंदे पानी का पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ पार्षद और उनके लोग वहीं डटे रहे।  इसके बाद नगर निगम ने वहां की गंदगी को तुरंत साफ किया। लेकिन समाधान हो गया। इस समाधान के बाद लोगों ने अपने पार्षद का अभिनंदन किया। उन्हें मालाएं पहनाई। 

गौरतलब है कि जयपुर नगर निगम में दो मेयर होने के बावजूद भी शहर का हाल बेहाल है।  बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं हुई है।  ना ही समय पर सीवरेज के नालों को साफ किया गया।

यह भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk