भतीजे के पिता को चाचाओं ने पहले ही धमकी दी थी कि बेटे की शादी हमारे से ऊंची जगह पर तय मत करो। मृतक नहीं माना तो आधी रात में कर दी हत्या। एक परिवार के अनाथ होने के साथ ही तीन अन्य परिवार के मुखिया भी घर छोड़कर जेल जाने की तैयारी में हैं...
जयपुर (jaipur). राजस्थान के जालोर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शायद ही कोई चाचा ऐसा होगा जो अपने भतीजे की शादी से खुश ना हो,या जो अपने भतीजे की शादी अच्छे परिवार में नहीं कराना चाहता हो, लेकिन जालौर में रहने वाले 3 चाचा ऐसे नहीं निकले। उन्होंने अपने भतीजे की शादी से पहले उसे अनाथ कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस भी तुरंत एक्टिव हो गई और बिना समय गवाएं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन में से दो चाचा को अरेस्ट कर लिया। तीसरे आरोपी चाचा की तलाश की जा रही है।
तीनों चाचा ने ऊंचे खानदान में शादी करने से मना किया था
दरअसल इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही भीनमाल थाना पुलिस ने बताया कि भागल सेफ्टा गांव के रहने वाले मोहन राम बागरी की हत्या कर दी गई। मृतक अपने बेटे कालू की शादी जल्द ही करने की तैयारी कर रहा था। उसने बेटे की शादी नरता गांव में तय कर दी थी। लड़की का परिवार मोहन राव के परिवार से बेहतर था। पीड़ित के तीनों छोटे भाई इस शादी से जलन में थे। वे नहीं चाहते थे कि उनके भतीजे की शादी अच्छी जगह पर हो। उन्होंने अपने बड़े भाई मोहन राम को इस शादी को तोड़ने के लिए कहा लेकिन मृतक नहीं माना। इसी बात से गुस्साए तीनों भाइयों ने 15 जून 2022 की रात 1:00 बजे मोहन की चाकू गोदकर हत्या कर दी और भाग गए।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पकड़े दो आरोपी
देर रात ही इस बारे में पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो पुलिस काम में जुट गई। पुलिस ने 2 दिन के भीतर दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। जालौर एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी केसाराम बागरी और श्रवण कुमार बागरी को अरेस्ट कर लिया गया है। उनका तीसरा भाई गोविंद राम बागरी फिलहाल फरार है। परिवार के लोगों से पूछताछ में सामने आए हैं कि आरोपी नहीं चाहते थे कि मोहन के बेटी की शादी अच्छी जगह हो, इस कारण परिवार में काफी समय से विरोध चल रहा था। लेकिन घर के लोगों को नहीं पता था कि इस तरह से मोहन की हत्या कर दी जाएगी। इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच करते हुए तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।