मिनरल वाटर पीने से पहले सावधान! जयपुर में पानी में मिला रखी थीं खतरनाक चीज, अधिकारियों के उड़ गए होश

अगर बाजार में जाकर कोई  खाने-पीने की ब्रांडेड कंपनी  से भी सामान ले रहे हैं तो सावधन हो जाइए। क्योंकि कंपनियों से खरीदा सामान भी मिलावटी हो सकता है। जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ब्रांडेड कंपनी की मिनरल वाटर में प्लास्टिक के हानिकारक टुकड़े थे।  

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 25, 2022 12:53 PM IST

जयपुर (राजस्थान). खाने की सामग्री में मिलावट की खबरें तो आपने देखी और सुनी होंगी, लेकिन जयपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मिनरल वाटर बनाने वाली एक बड़ी कंपनी के छापा मारा गया।  जब वाटर टेस्ट किया तो पता चला कि जो पानी लोगों को ₹20 लीटर से मैं बेचा जा रहा था ,उसमें प्लास्टिक के हानिकारक टुकड़े थे।  डिपार्टमेंट की टीम ने 32000 से ज्यादा बॉटल सील कर दी है।  इस माल को आने वाले सप्ताह में जयपुर समेत आसपास के शहरों में सप्लाई किया जाता था । इसके बाद जयपुर में हड़कंप मचा हुआ है । इससे पहले भीलवाड़ा में भी एक  मिनरल वाटर कंपनी पर रेड की गई थी । 

राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी है... 
दरअसल राजस्थान में कई बड़े शहरों में काफी समय से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी है।  खाने पीने की वस्तुओं की जांच करने वाले इस अभियान में अलग-अलग टीमें काम कर रही है।  अधिकतर खाने के सैंपल ही लेने वाली टीमों ने अब वाटर के सैंपल लेना भी शुरू किया है।  पिछले दिनों जयपुर से ही दूध, मसाले ,पनीर और मिठाइयों के सैंपल लिए जा चुके हैं।   फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम ने बताया कि जयपुर में आज रेड की गई है।  इससे पहले कल शुक्रवार को अजमेर में ईसी ब्रांड की पानी की बोतल बेचने वाले मैंसस चांडक फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड पर विभाग ने रेड की थी।  यहां से पानी के सैंपल उठाए थे और उनकी जांच में वो असफल पाए गए थे। 24000 लीटर पानी से भरी इस ब्रांड की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की 32000 बोतल को अजमेर और उसके बाद जयपुर में सील किया गया है।

Latest Videos

टोल, बस स्टैंड और अन्य भीड़ भरी जगहों पर होती है सप्लाई
फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम ने बताया कि यह पैकेज्ड वॉटर टोल नाकों पर बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर और अन्य भीड़ भरी जगहों पर सप्लाई किया जाता है । बिसलेरी कंपनी से मिलती-जुलती पैकेजिंग करने वाले यह ब्रांड हुबहू वैसे ही पैकिंग करते हैं और उसी दाम में पानी को बेचते भी हैं । फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम ने लोकल ब्रांड वाली 15 कंपनियों को टारगेट कर लिया है । आने वाले समय में उन पर बड़े स्तर पर रेड करने की तैयारी की जा रही है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल