सार
पाली, राजस्थान में एक ही रात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में पूरा परिवार खत्म हुआ तो दूसरे में दो भाइयों की मौत हो गई। पहला हादसा राजस्थान के पाली जिले में हुआ। यहां एक मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कर अचानक पलट गई। इस घटना में पति-पत्नी और उसके दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से जोधपुर आए थे घूमने
यह हादसा पाली के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा गांव के पास हुआ। परिवार महाराष्ट्र के कोल्हापुर का रहने वाला है।जिसमें बाबूराव, पत्नी सारिका, बेटी साक्षी और बेटे संस्कार सहित एक शख्स की मौत हो गई। उनके साथ दो रिश्तेदार चिन्मय और प्रमोद जैन भी राजस्थान घूमने के लिए आए थे। सभी सिरोही से जोधपुर घूमने के लिए गए थे।
गाय को बचाने के चक्कर में मौत के मुंह में समा गए 5 लोग
वहां से वापस लौटने के दौरान यह पूरा हादसा हुआ। गाड़ी को चिन्मय चल रहा था। इसी दौरान टोल नाके के पास अचानक गाड़ी के सामने एक मवेशी आया और उसे ही बचाने के चक्कर में गाड़ी को नीचे उतारा गया। लेकिन गाड़ी की तेज रफ्तार होने के चलते गाड़ी पलट गई और पेड़ से जा टकराई। इस घटना के बाद में कई देर तक तो लोगों को इलाज ही नहीं मिल पाया। काफी देर बाद में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पांच की मौत हो गई।
ज्वेलरी कारोबारी किशोर कुमार की थी कार
अब तक की प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वह ज्वेलरी कारोबारी किशोर कुमार की है। किशोर और बाबूराव का भतीजा चिन्मय है। इसलिए किशोर कुमार की कार से ही परिवार जोधपुर घूमने गया था। बाबूराव का परिवार भी कोल्हापुर में चांदी के बिजनेस में लगा है।
पुष्कर मेले में जा रहे दो भाइयों की भी मौत
वही दूसरा हादसा राजस्थान के अजमेर जिले में हुआ। यहां एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों अजमेर के ही रहने वाले हैं जो पुष्कर मेले में जा रहे थे। इसी दौरान सामने स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक की 6 महीने पहले ही हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम सूरज और नीरज है। दोनों अपनी स्कूटी पर सवार होकर पुष्कर मेले में जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। घटना में मृत सूरज की करीब 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। । दोनों युवक खेती का ही काम करते थे।
यह भी पढ़ें-एक ही पल में पति-पत्नी दोनों की मौत, न कोई बीमारी न कोई हादसा...पूरा गांव रो रहा