पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की धमकी से वह डर गई। जिसके चलते उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। घटना का दर्द वह भीतर ही भीतर सहती रही। तुंगा थाना इलाके में 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की बड़ी घटना सामने आई है।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले के तुंगा थाना इलाके में 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की बड़ी घटना सामने आई है। आरोप है कि परिचित ही नशीली सुपारी खिलाकर युवती का अपहरण कर ले गया। जहां चार युवकों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। बारी- बारी से रातभर दरिंदगी करने के बाद जब युवती को सुबह होश आया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद करवा दिया। डरी-सहमी रहने पर परिजनों ने जब उससे दबाव डालकर पूछा तो घटना का राज खुला। मामले में युवती की शनिवार को दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजन बाहर थे, परिचित ने किया कांड
तुंगा थाना अधिकारी रमेश मीना ने बताया कि थाना इलाके की 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि 4 अगस्त को किसी कार्यक्रम की वजह से परिजन घर से बाहर गए थे। उसी दौरान उसका परिचित मनीष अपने तीन दोस्त विकास, कमलेश तथा एक अन्य युवक के साथ घर आया। जिनसे बातचीत चल रही थी। इसी दौरान मनीष ने उसे सुपारी खाने के लिए दी। जिसे खाते ही उस पर बेहोशी छाने लगी। कुछ देर में ही वह बेसुध हो गई। जिसका फायदा उठाकर चारों उसका अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गए। जहां चारों रातभर उसके साथ बलात्कार करते रहे। रिपोर्ट में बताया कि अगले दिन जब सुबह उसे होश आया तो आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी। ऐसा करने पर जान से मारने की बात कही।
दर्द छिपाये रही युवती
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की धमकी से वह डर गई। जिसके चलते उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। घटना का दर्द वह भीतर ही भीतर सहती रही। लेकिन, जब वह गुमसुम रहने लगी तो परिजनों को इस पर संदेह हुआ। जिन्होंने दबाव डालते हुए पूछा तो उसने अपनी सारी आपबीती उन्हें कह सुनाई। बाद में परिजनों के हिम्मत बंधाने पर उसने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले की जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें- लेडीज टॉयलेट के पास ऐसी हरकतें करते थे अधिकारी और कर्मचारी, मंत्री के पास पहुंची शिकायत को मचा हड़कंप