जयपुर में हुई 25 साल बाद इंटरनल सिक्योरिटी बैठक, अमित शाह के साथ कई स्टेट के CM आए...जानिए क्या-क्या हुआ

जयपुर के पांच सितारा होटल रामबाग में आयोजित की गई थी बैठक, देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुए दोनों कार्यक्रम। क्षेत्रीय बैठक से लेकर भाजपा के नेताओं से मिलने तक राजधानी में आज क्या-क्या हुआ इन 10 बिंदुओं से जानिए.....

 जयपुर.देश के होम मिनिस्टर अमित शाह शनिवार को जयपुर पहुंचे। सवेरे 10:30 बजे अमित शाह राजधानी पहुंचे और उनका स्वागत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े शाही अंदाज में किया। शाह यहां होने वाले में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। आइए आपको इन 10 बिंदुओं से बताते हैं कि उन कार्यक्रमों में क्या क्या रहा  ....

1 - सवेरे शाह को जयपुर एयरपोर्ट से होटल रामबाग के लिए लाया गया, उसके बाद 11:00 बजे रामबाग में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई ।
2 - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बैठक में शामिल होना था लेकिन वे नहीं आए। 
3 -  25 साल के बाद हो रही इस बैठक का मुख्य एजेंडा पुलिस मॉडर्नाइजेशन, आतंकवाद,  आपसी राज्यों का सीमा विवाद , पानी विवाद एवं देश में बेहद तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध रहा। 

Latest Videos

 4 - इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह कैबिनेट मिनिस्टर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।  

5 -  सुबह 11:15 बजे से लेकर दोपहर में करीब 2:00 बजे तक अलग-अलग सेक्शन में यह बैठक रामबाग होटल में आयोजित की गई । सबसे लंबी स्पीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रही। 

6 - इस बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राजस्थान मुख्यालय पहुंचे और वहां भाजपा के दिग्गज नेताओं से करीब एक घंटा चर्चा की। 

7 - अपनी स्पीच को खत्म करने से पहले अमित शाह ने प्रदेश की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जिम्मेदार लोगों को एक साथ काम करने के लिए कहा । आतंकवाद को बड़ा मुद्दा माना गया। 

8- इस बैठक के बाद जब भाजपा मुख्यालय में बैठक चली।  भाजपा मुख्यालय की बैठक को खत्म करने की 1 घंटे के बाद शाह जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। भाजपा के दिग्गज नेता उनके साथ रहे । 

9- जब वह भाजपा मुख्यालय से निकल रहे थे तो उनके पास सबसे आगे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिखाई दिए।  इससे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कयास लगाना शुरू कर दिया । 
 
10 - सवेरे करीब 10:00 बजे जयपुर में एंट्री करने के बाद शाम करीब 6:00 बजे बाद अमित शाह जयपुर से रवाना हो गए ।

यह भी पढ़े- अमरनाथ त्रासदी का असर जयपुर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौर पर भी, भाजपा ने कई बड़े कार्यक्रम किए रद्द

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल