जयपुर की मेयर ने स्टाफ के संग मनाया सिंजारा पर्व, गुलाबी रंग के लहरीया में फोटो देख लोग बोले....प्रीटी वुमन

कोरोना के कारण कई सामूहिक त्यौहार और आयोजनों पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोक लगा दी गई थी। पर अब दो साल बाद हालात सामान्य होने के साथ ही सभी फंक्शन उसी उल्लास के साथ मनाए जा रहे है। राज्य की मेयर ने अपने स्टॉफ के साथ सिंजारा का त्यौहार मनाया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 30, 2022 2:25 PM IST / Updated: Jul 30 2022, 07:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में तीज पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है । जयपुर शहर में 1 और 2 अगस्त को तीज माता की सवारी निकाली जाएगी।  2 साल से यह सवारी कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी।  इस बार तीज माता की सवारी के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है । इससे पहले जयपुर शहर की मेयर ने तीज की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अपने स्टाफ की महिलाओं के साथ सिंजारा पर्व मनाया । सोशल मीडिया पर इस  आयोजन की फोटोग्राफ छा गए।  जिसमें वे अपने स्टाफ के साथ लहरिया पहने दिख रही थी ,इन फोटोस को देखने के बाद लोग बोले,   प्रीटी वुमन। 

 कार्यालय में मनाया सिंजारा, लहरिया पहनकर खूब जंची मेयर
दरअसल जयपुर शहर में इस साल बार से नगर निगम में 2 मेयर चुने गए हैं।  नगर निगम में 250 वार्ड हैं । 100 वार्ड को नगर निगम हेरिटेज में दिया गया है , जबकि 150 वार्ड को नगर निगम ग्रेटर में दिया गया है। जयपुर नगर निगम का पुराना कार्यालय हेरिटेज क्षेत्र में स्थित है। हेरिटेज क्षेत्र की मेयर सौम्या गुर्जर हैं। हेरिटेज क्षेत्र में ही तीज माता की सवारी निकलती है। सौम्या गुर्जर ने अपने कार्यालय में अपने महिला स्टाफ के साथ सिंजारा पर्व मनाया। महिला स्टाफ ने लहरिया पहनकर रंगोलियां सजाई और साथ ही गीत गाए। कार्यालय में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस दौरान लहरिया पहनकर आने वाली महिलाओं को सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए। यह वीडियो और फोटोस जब सोशल मीडिया पर डाले गए तो सैकड़ों लोगों ने देखा। जयपुर हेरिटेज की मेयर सौम्या गुर्जर पिंक कलर के लहरिया में दिखाई दे रही थी। 

Latest Videos

 गौरतलब है कि यह पहली बार है कि जयपुर मैं किसी मेयर के द्वारा इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर हेरीटेज की तरह ही जयपुर ग्रेटर में भी इसी तरह का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़े- ओवरएज वालों को 2 साल एक्ट्रा...राजस्थान में सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला