गुजरात चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश: राजस्थान के रास्ते पहुंचाई जा रही नगदी और ज्वैलरी

गुजरात में होने वाले चुनावों को लेकर अपने वोटरों को लुभाने के लिए राजस्थान के रास्ते पहुंचाई जा रही नगदी और चांदी। पुलिस द्वारा राज्य के एक ही जिले में 2 बड़ी कार्रवाई में खुली चौकाने वाली सच्चाई। इतना कैस पकड़ाया कि मशीनों से गिनती करनी पड़ी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 14, 2022 9:55 AM IST

जयपुर. गुजरात में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने वोटरों को लुभाने के लिए नए नए पैंतरे आजमा रही है। इसके लिए दूसरे राज्यों से नगदी और चांदी की मंगवाई जा रही है। पूरा मामला तब उजागर हुआ जब राजस्थान के एक ही जिले में लगातार दो दिन पुलिस ने कार्रवाई की। जहां पहले दिन तो करीब 6:30 करोड़ की नगदी और दूसरे दिन 143 किलो चांदी पकड़ी गई। फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने जांच में जुटी है।

पहले दिन मिली करोड़ों की नगदी
सबसे पहले बुधवार को सिरोही के सुमेरपुर और शिवगंज में पुलिस ने दो कार्रवाई की। दोनों ही जगह दो अलग अलग गाड़ियों से करीब 6.5 करोड़ की नगदी बरामद की गई। जो गाड़ियों में पीछे की सीट के तरफ नीचे की ओर बनाए गए एक बक्से में रखी हुई थी।  नोट इतनी ज्यादा थे कि पुलिस को उन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। पुलिस ने दोनों जगह से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस के साथ-साथ इनकम टैक्स के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। 

Latest Videos

इस तरह मिली 143 किलो चांदी
दूसरी कार्रवाई गुरुवार शाम सिरोही के रीको एरिया में की गई। दरअसल यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी की बस में चांदी की तस्करी की जा रही है। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जब नाकाबंदी कर जांच की तो 1 बस से करीब 143 किलो चांदी बरामद की गई। यह भी बस में अलग से बनाए गए बक्सों में रखी हुई थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पकड़ा भी है। जिससे पूछताछ जारी है।

हर चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई, जांच अधूरी
यह पहला मामला नहीं है जब चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी कई राज्य में कार्यवाही की जाती है। लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हो जाते हैं तो मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। पुलिस जांच भी बीच में ही रुक जाती है। वहीं सूत्रों की माने तो राजस्थान ऐसी चीजों की तस्करी के लिए सबसे अच्छा रूट इसलिए है क्योंकि यहां पुलिस का ज्यादा डर नहीं रहता है। राजस्थान के कई हाईवे तो ऐसे हैं जिन्हें पूरे देश भर से सप्लाई के लिए काम में लिया जाता है।

यह भी पढ़े- नाबालिग के जहर खाने के बाद खुला चौकाने वाला राजः होटल ले जाकर साथी ने दोस्तों के साथ मिलकर की शर्मनाक हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट