राजस्थान में जानलेवा बारिश: पांच लोगों की मौत, राज्य में 17 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। करीब दो सप्ताह बाद लौटा मानसून अब जानलेवा हो गया है। राज्य में बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 11, 2022 4:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान में करीब दो सप्ताह बाद लौटा मानसून पांच मौतें भी साथ लाया। प्रदेश में बरसात के साथ गिरी बिजली ने पांच लोगों की जान ले ली। कोटा, झालावाड़, बारां और चित्तौडगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग काल का ग्रास बन गए। जिनमें कोई खेत में काम करते हुए तो कोई रास्ते में जाते समय बिजली की जद में आ गया। सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

खेत को कोई शिक्षक की मौत
आकाशीय बिजली से चित्तौडगढ़ जिले के सुखवाड़ा ग्राम पंचायत के मुंशी जी खेड़ा गांव में खेत में काम कर रहे 35 वर्षीय शोभालाल की मौत हो गई। जो सरकारी विद्यालय का शिक्षक भी था। इसी तरह कोटा जिले के सांगोद थाना इलाके के हींगी गांव में बारिश के साथ गिरी बिजली ने खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय गिरिराज मेहरा को चपेट में ले लिया। 

Latest Videos

झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाघेर में 55 वर्षीय कन्हैयालाल, मनोहर थाना इलाके के मनपसर गांव निवासी 33 वर्षीय रामनरेश तथा बारां जिले के कवाई कस्बे के नजदीकी गांव फूल बड़ौदा में 48 वर्षीय छीतरलाल माली की जिंदगी लील ली। वहीं, खानपुर में 40 वर्षीय बाबूलाल व मनोहर थाना इलाके की ही संतोष पत्नी रामनरेश भी आकाशीय बिजली की जद में आने पर गंभीर रूप से झुलस गई।

14 जिलों में जमकर बरसे मेघ
प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ मानसून शनिवार को 13 जिलों में बरसा। इसी दौरान जयपुर, सीकर, टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडगढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर में 16 एमएम हुई। इसके अलावा चित्तौडगढ़ में 9, कोटा में 8.4, बारां में 7.5, टोंक के वनस्थली में 7 तथा बांसवाड़ा में 4 एमएम बरसात हुई।

पूरे सप्ताह बारिश के आसार
इधर, मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है। जिसका असर 16-17 सितंबर तक रहेगा। इसके बाद मानसून एक बार फिर ब्रेक ले सकता है। जिसके एक सप्ताह बाद फिर लौटने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- बेटे के जन्मदिन पर मिनिस्टर ने कराया अश्लील डांस के गांव वालों का मनोरंजन, मंत्री खुद कर रहे थे ऐसा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!