धन बल नहीं संघर्ष जीता: साइकिल से कॉलेज आने वाला लड़का बन गया राजस्थान के सबसे बड़े कॉलेज का उपाध्यक्ष

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम जारी होने लगे है। इसी कड़ी में कॉमर्स संकाय के सबसे बड़े कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज के उपाध्यक्ष के पास बाइक तक नहीं है। दोस्तों ने चुनाव लड़वा दिया, जीते तो भी दोस्तों ने ही बताया, उसके बाद घर से आया अध्यक्ष।

जयपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव परिणामों के बीच खबर है प्रदेश के सबसे बड़े कॉमर्स संकाय के कॉलेज से। कॉमर्स संकाय का कॉलेज यानि राजस्थान का कॉमर्स कॉलेज जो जयपुर में स्थित है। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघठक कॉलेजों में शामिल कॉमर्स कॉलेज से उपाध्यक्ष बने हैं सैकेंड इयर के आशीष महावर....। आशीष की स्टोरी  हिंदी फिल्मों जैसी ही है, जहां धन बल के आगे संघर्ष की जीत हुई है। 

रिजल्ट के समय था घर पर प्रत्याशी, दोस्तों ने फोन कर बताया
दरअसल आशीष महावर कॉमर्स कॉलेज के सैंकेंड इयर के छात्र है। बेहद साधारण परिवार से आने वाले आशीष का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि रोज बस से आए या फिर स्कूटर-बाइक ले लेवें। उनके पास साइकिल है जो भी करीब दस साल पुरानी। आशीष ने बताया कि माता पिता को तो पता तक नहीं कि मैने चुनाव लड़ लिया और जीत भी लिया। अगर घर में पता लगता तो मुझे कॉलेज ही नहीं आने देते। आशीष ने बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें चुनाव लड़वा दिया। वो तो सिर्फ नामाकंन दाखिल करने गए थे। उसके बाद कॉलेज में दोस्त ही साथ रहे और क्लासेज में जाकर दोस्तों ने भी वोट मांगे। आशीष ने बताया कि शायद ही पांच सौ रुपए से ज्यादा खर्च किए होंगे जेब से चुनाव पर, दोस्तों ने ही कुछ पम्पलेट प्रिंट कराए और उन्होनें ही लगवा भी दिए। यह जीत दोस्ती की जीत है। दोस्ती से बढ़कर वास्तव में कुछ भी नहीं है। 

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि चुनाव लड़ने का खर्च कमेटी ने तय कर रखा है। कमेटी को यह पावर सरकार ने दी है। कमेटी के अनुसार पांच हजार रुपए से ज्यादा का खर्च चुनाव पर नहीं किया जा सकता। लेकिन यहां तो लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उसके बाद भी सीट हाथ नहीं लग रही है। जबकि आशीष ने पांच हजार छोड़ पांच सौ रुपए खर्च कर ही चुनाव जीत लिया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज का हाल: चुनाव हारने के बाद रोने लग गई प्रत्याशी, पुलिसकर्मियों ने चुप कराया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina