राजस्थान के 19 जिलों में आज हो सकती है झमाझम बारिश, प्री-मानसून पर मौसम विभाग ने दी बड़ी अपडेट

शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर  के साथ पश्चिम राजस्थान के चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल हैं। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति की हवाएं भी चलेंगी।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में प्री मानसून की गतिविधियां लगातार जारी है। शुक्रवार को भी अलवर और भरतपुर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया है। जो दिन में अन्य कई जिलों में देखने को मिलेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अपडेट के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा अरब सागर के मध्य भागों तक फैली हुई है। इस परिसंचरण से आगामी करीब चार दिन तक प्रदेश के सभी संभागों में तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बरसात का दौर जारी रहेगा। जो शुक्रवार को 19 जिलों में देखने को मिल सकता है।

दो दिन इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार ताजा मौसमी तंत्र से  शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के सीकर (Sikar), झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जिलों के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बरसात होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में इसी रफ्तार की हवा के साथ बरसात की संभावना है। इसी तरह शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर  के साथ पश्चिम राजस्थान के चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ कुछ इलाकों में गरज-बरस संभव है।

Latest Videos

सूखा रहा पश्चिमी राजस्थान, श्रीगंगानगर फिर गर्म
इधर, प्री- मानसून की सक्रीयता गुरुवार को भी पूर्वी राजस्थान में ही रहने से पश्चिम राजस्थान फिर सूखा और गर्म रहा। जहां सबसे गर्म जिला 44.5 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ गंगानगर रहा। वहीं, पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी पिलानी में रही। जहां अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बरसात से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी। जिससे गर्मी से कुछ हद तक निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें
राजस्थान में मौसम हुआ मेहरबान, झमाझम बरसी बरसात, अब ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर-सीकर और भरतपुर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बरसात, राजस्थान में मानसून की गुड न्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui