सचिन पायलट सीएम बने नहीं और समर्थन देने वाले आ पहुंचे... RLP सांसद का बयान वायरल बोले- सीएम बने तो देंगे साथ

कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में सीएम अशोक गहलोत का नाम के बाद प्रदेश सीएम की दौड़ में सचिन पायलट का नाम आगे आ रहा है। इसके बाद आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का वीडियो हो रहा वायरल, उसमें कहते दिखाई दे रहे सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे तो हम उनका साथ देंगे।

जयपुर. राजस्थान को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है ,वह कौन होगा यह अभी तक तय नहीं है।  दिल्ली में बैठे आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही इसको तय करेंगे कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।  यह जरूर है कि सचिन पायलट का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है । सचिन पायलट अभी तक मुख्यमंत्री बने नहीं है लेकिन इससे पहले ही अब नेताओं ने पलटी मारना शुरू कर दिया है । कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भविष्य में बनने वाले सीएम सचिन पायलट को साथ देने की बात कह रहे हैं।

सार्वजनिक मंच से बोली ये बात
सार्वजनिक मंच से उन्होंने यह कहा कि सचिन पायलट के सीएम बनने पर आरएलपी पार्टी में उनका साथ देगी। इस वीडियो में सांसद हनुमान बेनीवाल यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पिछले दिनों जब सरकार गिराने की कोशिश हुई थी तो उस समय आरएलपी पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ थी और उन्होंने भाजपा के साथ दिया था। 

Latest Videos

28 सेकंड के वीडियो में यह कह रहे हैं सांसद हनुमान बेनीवाल 
सोशल मीडिया पर एक 28 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है ।जो सांसद हनुमान बेनीवाल का है । वह कहते हुए दिख रहे हैं कि दूसरी बार जब गहलोत की सरकार गिर रही थी उस समय सरकार गिराने के लिए बीजेपी के विधायकों का साथ आरएलपी पार्टी ने दिया था । उस समय उनके साथ कोई खड़ा नहीं था।  लेकिन हम लोग खड़े थे और हमारे तीनों विधायक खड़े थे। वीडियो में वे यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जाट सीएम नहीं तो कोई बात नहीं गुर्जर ही सही, सारे हमारे भाई हैं। वीडियो में वे यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सचिन पायलट अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो पार्टी के तीनों विधायक उनका साथ देंगे। 

मई महीने का बताया जा रहा वीडियो
यह वीडियो इसी साल मई के महीने का बताया जा रहा है। नागौर के मकराना में स्थित देवरी गांव में भगवान देवनारायण भगवान की मूर्ति के अनावरण के दौरान आमंत्रित किए गए बेनीवाल का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो सिर्फ 28 सेकंड का है और कल से बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद अब आरएलपी पार्टी के सांसद या किसी भी विधायक ने किसी तरह का बयान फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है।

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री का नाम भी फाइनल नहीं और पायलट ने शुरू की लॉबिंग, विधायकों से मुस्कुराते हुए मिल रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना