राजस्थान सरकार का स्कूली बच्चों को दिवाली का गिफ्ट, इतने दिन का मिला हॉलिडे, बदला स्कूल का समय

राजस्थान के  दिवाली का गिफ्ट प्रदेश सरकार ने स्कूलों को लेकर दिया गया है। ये तोहफा है दिवाली के हॉलिडे को लेकर है। बुधवार 19 अक्टूंबर के दिन यह छुट्टी शुरू होगी। इसके साथ ही ठंड को लेकर विद्यालयों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है।

जयपुर. राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के स्कूली बच्चे अब 12 दिन तक अवकाश का आनंद लेंगे। जो बुधवार से शुरू होगा। ये अवकाश दिवाली के उपलक्ष्य में सरकार ने तय किया है। जिसके पहले बहु प्रतीक्षित स्कूलों के समय में बदलाव को भी हरी झंडी दे दी गई। जिससे शिक्षकों सहित बच्चों ने भी बड़ी राहत बताया है।

17 दिन देरी से बदला समय
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया है। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूल का समय सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तय कर दिया गया है। इससे पहले स्कूल का समय 7.30 से दोपहर एक बजे तक का तय था। गौरतलब है कि हर साल स्कूलों के समय में बदलाव सर्दी की आहट के साथ एक अक्टूबर से ही हो जाता है, लेकिन इस बार स्कूल का समय 17 दिन देरी से बदला है। जिसका तर्क विभाग ने एक अक्टूबर तक गर्मी का मौसम ही रहने का दिया था। 

Latest Videos

गफलत में रहे स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
राजस्थान में स्कूल समय में बदलाव को लेकर शिक्षक व छात्र दोनों गफलत में रहे। हर साल अक्टूबर में स्कूलों का समय बदल जाने की वजह से कई स्कूलों में इसकी अनौपचारिक घोषणा कर दी गई थी। पर 30 सितंबर तक इसके आदेश नहीं आने पर शिक्षक व बच्चों में असमंजस बना रहा। बाद में शिक्षा निदेशालय ने दोपहर बाद आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव 15 अक्टूबर बाद करने की जानकारी दी। पर चूंकि इसके बाद भी दिवाली की छुट्टियां होनी थी ऐसे में फिर ये आशंका बनी रही कि छुट्टियों तक सरकार फिर पुराना समय ही यथावत रख सकती है। पर इस बार कोई आदेश नहीं आने पर सोमवार को स्कूल सीजन में पहली बार दस बजे खुले। 

निजी स्कूल नहीं मान रहे आदेश
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में समय बदलने व दिवाली के अवकाश का आदेश सरकारी व निजी दोनों स्कूलों के लिए जारी किए हैं। लेकिन, प्रदेश के बहुत से निजी स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं। निजी स्कूलों में अद्धवार्षिक परीक्षा का संचालन किया जा रहा है जो सुबह की ही पारी में 21 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा: 93 हजार स्टूडेंट को टैबलेट के साथ इंटरनेट फ्री मिलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय