
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। लेकिन गनीमत रही है, कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, इस जाम को खुलवाने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। हादसा आज सवेरे जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में होना सामने आया है। हादसे के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस, दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही।
यू टर्न ले रहा था ट्रक, सवारियों से भरी बस जा घुसी
घटना देखने वालों ने पुलिस को बताया कि हरमाड़ा थाना क्षेत्र में राजावास पुलिया के नजदीक मंगलवार 21 जून को सवेरे एक बड़ा ट्रक यू टर्न ले रहा था। तभी जोरदार धमाके की आवाज आई। पता चला कि एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर के बाद उसके शीशे चटक गए और ट्रक में भी भारी नुकसान हुआ। ट्रक का केबिन आधा लटक गया। लोग बीच बचाव करने के लिए दौड़े ही थे, कि इसी दौरान एक कार आकर बस में जा घुसी। कार में भी काफी नुकसान हुआ। इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है।
सड़क पर बारिश का ऑयल मिला पानी जमा था, जिससे थी फिसलन
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सवेरे से हल्की बारिश हो रही है, इस कारण हाइवे पर कई जगह पानी भी भरा हुआ था। सवेरे जब ट्रक यू टर्न ले रहा था तो बस को इस बारे में अंदाजा नहीं लगा। ड्रायवर ने बस की स्पीड तेज कर रखी थी। उसने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक गाड़ी सीधे ट्रक में जा घुसी। उसके बाद कार का भी यही हाल रहा। जहां पानी जमा था वहां पर गाड़ियों से लीक हुआ ऑयल भी पानी में मिला हुआ था। इस कारण वाहन फिसलते गए और एक दूसरे में टकराते गए। पुलिस ने कहा कि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हांलाकि कई लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए हैं।
इसे भी पढ़े- बिहार जाना था लेकिन यूपी के NH पर हो गया मौत से सामना, 5 सेकंड में जयपुर के कारोबारी का पूरा परिवार खत्म
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।