राजस्थान हाइवे जामः बारिश के पानी मिला गिरा हुआ ऑयल, यू टर्न ले रहे ट्रक में घुसते चले गए वाहन

हाइवे पर बारिश के पानी के बीच ऑयल गिरा हुआ था, यू टर्न ले रहे ट्रक में पहले बस ने जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद पीछे से आ रही कार बस में भराई। ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रुके वाहन, हादसों में पंद्रह लोग घायल, तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया 
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 21, 2022 9:00 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 03:31 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। लेकिन गनीमत रही है, कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, इस जाम को खुलवाने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। हादसा आज सवेरे जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में होना सामने आया है। हादसे के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस, दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही। 

यू टर्न ले रहा था ट्रक, सवारियों से भरी बस जा घुसी

Latest Videos

घटना देखने वालों ने पुलिस को बताया कि हरमाड़ा थाना क्षेत्र में राजावास पुलिया के नजदीक मंगलवार 21 जून को सवेरे एक बड़ा ट्रक यू टर्न ले रहा था। तभी जोरदार धमाके की आवाज आई। पता चला कि एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर के बाद उसके शीशे चटक गए और ट्रक में भी भारी नुकसान हुआ। ट्रक का केबिन आधा लटक गया। लोग बीच बचाव करने के लिए दौड़े ही थे, कि इसी दौरान एक कार आकर बस में जा घुसी। कार में भी काफी नुकसान हुआ। इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है। 

सड़क पर बारिश का ऑयल मिला पानी जमा था, जिससे थी फिसलन

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सवेरे से हल्की बारिश हो रही  है, इस कारण हाइवे पर कई जगह पानी भी भरा हुआ था। सवेरे जब ट्रक यू टर्न ले रहा था तो बस को इस बारे में अंदाजा नहीं लगा। ड्रायवर ने बस की स्पीड तेज कर रखी थी। उसने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक गाड़ी सीधे ट्रक में जा घुसी। उसके बाद कार का भी यही हाल रहा। जहां पानी जमा था वहां पर गाड़ियों से लीक हुआ ऑयल भी पानी में मिला हुआ था। इस कारण वाहन फिसलते गए और एक दूसरे में टकराते गए। पुलिस ने कहा कि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हांलाकि कई लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए हैं।

इसे भी पढ़े- बिहार जाना था लेकिन यूपी के NH पर हो गया मौत से सामना, 5 सेकंड में जयपुर के कारोबारी का पूरा परिवार खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम