रेनवाल की भगवती के लिए यह करवाचौथ है खास, अपनी किडनी देकर बचाया सुहाग, साहस समर्पण की गजब कहानी

पति को लंबी उम्र ही दे दी राजस्थान की इस महिला ने। करवाचौथ पर जहां पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। वहीं राज्य की भगवती ने अपनी एक किडनी देकर सावित्री बन अपना सुहाग बचाया। इस पति पत्नी के खास त्यौहार पर जानिए साहस और समर्पण की कहानी को।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 13, 2022 6:40 AM IST

जयपुर. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाएं व्रत करती हैं और पूजा पाठ कर इश्वर से पति की लंबी उम्र मांगती हैं। लेकिन जयपुर में रहने वाली इस महिला ने पति की लंबी उम्र की कामना भर नहीं की बल्कि पति को लंबी उम्र ही दे दीं। पति की बीमारी के चलते पति की एक किडनी खराब हुई तो पत्नी ने अपनी एक किड़नी पति को दे दी। अब दोनो एक एक किड़नी से जीवन का सफर पूरा कर रहे हैं। साहस और समर्पण का यह किस्सा किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन पूरी तरह से हकीकत भरा हुआ है।  दम्पत्ति जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में रहते हैं। 

भगवती ने शंकर को दिया नया जीवन, कहा आपके बिना कैसे रहूंगी मैं....
दरअसल जयपुर के रेनवाल कस्बे में वार्ड नंबर छह में रहने वाली भगवती देवी और उनके पति शंकर लाल की यह प्यार भरी स्टोरी है। भगवती की उम्र सिर्फ 26 साल हैं। कुछ साल पहले ही शादी हुई थी शंकर लाल से। कुछ महीनों पहले पता चला कि पति किडनी की गंभीर बीमारी से पीडित हैं और बीमारी का एक ही इलाज है कि किडनी का ट्रांसप्लांट किया जाए। इस दौरान लगातार बीमारी के इलाज में शंकर लाल का प्लॉट बिक गया। उनके पास जो ट्रक था उसे भी सस्ते में बेचना पड गया। पत्नी भगवती ने बताया कि मैं बस यही चाहती थी कि पति साथ रहें, ईश्वर से यही कामना करती थी कि जिस तरह से माता पार्वती और भगवान शिव का जोड़ है उसी तरह से हमारा जोड़ हमेशा बना रहे। ईश्वर ने सुनी भी....।

Latest Videos

जांच में पता चला लग सकती है पत्नी की किडनी, फिर भी हंसी खुशी चल रही जिंदगी
लंबी जांच परख के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पत्नी की किडनी पति को लग सकती है। सब खुश थे.... लेकिन फिर भी गम था। गम यह था कि पैसा कैसे आएगा। बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले शंकर लाल ने कहा कि दस लाख में मकान और ट्रक बेच दिया, दस लाख का कर्जा हो गया। तीन महीने तक इलाज चला और अब हम दोनो सामान्य हैं। डॉक्टर्स ने जो गाइड लाइन तय की है उसके हिसाब से सुखी जीवन जी रहे हैं। ईश्वर पर भरोसा है। काम भी नया शुरु कर लेंगे और कर्जा भी चुक जाएगा।

यह भी पढ़े- करवाचौथ: जयपुर में सज गया चौथ माता का दरबार, 2 साल बाद कुछ यूं मुस्कुराया बाजार, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024