राजस्थान वेदर के ताजा हालः प्रदेश में बादलों ने बिगाड़ा सर्दी का गणित, कश्मीर की बर्फबारी बढ़ाएगी ठिठुरन

राजस्थान में दिसंबर आने के बाद सर्दी में भी तेजी आई है। लेकिन प्रदेश में बादलों की आवाजाही के चलते मौसम में थोड़ा बदलाव आया है तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं वेदर खुलने के बाद गलाने वाली सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

जयपुर (jaipur). दिसंबर शुरू होने के साथ ही राजस्थान में तेज सर्दी का असर शुरू हो चुका है। आज भले ही बादलों की आवाजाही होने के चलते प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई हो। लेकिन इसके बाद भी गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की सुबह के समय सर्द हवा ने लोगों को परेशान किया है। फिलहाल प्रदेश में इस महीने कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। जिसकी शुरुआत 5 दिसंबर से होने जा रही है।

कश्मीर की बर्फबारी, बढ़ाएगी ठंड
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल जैसे इलाकों में आगामी 1 से 2 दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बर्फबारी और बारिश की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों से चलने वाली हवाएं पंजाब हरियाणा और राजस्थान की तरफ रुख करेगी। ऐसे में इन राज्यों में मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा जिससे तापमान में गिरावट आएगी और तापमान जमाव बिंदु की तरफ पहुंच सकता है। 

Latest Videos

कोहरे के साथ गिरा पारा
प्रदेश में आज माउंट आबू और शेखावाटी के फतेहपुर में सुबह कोहरा छाया रहा साथ ही फसलों पर ओस की बूंदे भी देखने को मिली। पूरे राजस्थान में यह दोनों इलाके ही ऐसे इलाके हैं जहां सर्दियों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे भी दर्ज किया जाता है। वही आज राजस्थान में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में रात का पारा 1 डिग्री से ज्यादा बढ़ा है। यहां न्यूनतम तापमान करीब 4.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो यदि राजस्थान में अब कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रिएट होता है या फिर कोई लोकल चक्रवात के चलते यहां बारिश होती है तो तापमान में एक बार तो बढ़ोतरी होगी। लेकिन बारिश होने के बाद मौसम खुलने के साथ ही तापमान तो कम होगा ही। इसके अलावा यहां चलने वाली हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन भी बुरी तरह अस्त व्यस्त होगा। साथ ही घने कोहरे जैसी स्तिथि भी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में अब सर्दी के साथ कोहरा करेगा परेशान: सर्द हवाओं के चलने से 4 डिग्री से भी नीचे पहुंचा पारा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh