
सीकर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज सुबह आइटीबीपी की बस पलटने से हुए हादसे में अब तक 7 जवानों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच बस अमरनाथ से वापस लौटते समय करीब 100 फीट गहराई में जाकर पलट गई। जिससे इस बस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 घायल बताए जा रहे हैं।
जवान की पार्थिव देह दिल्ली होकर पैतृक गांव पहुंचेगी
जम्मू कश्मीर में आज सुबह इस हादसे में एक राजस्थान का लाल भी शामिल है। राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला सुभाष सी बैरवाल भी इस बस में सवार था। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मौके से शवों को श्रीनगर ले जाया गया है। जहां से जवानों की पार्थिव देह दिल्ली होकर उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया।
बस खाई में जा गिरी बस और 6 जवानों की मौत
आज सुबह सभी जवान अमरनाथ यात्रा के स्टार्टिंग प्वाइंट चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। मौके पर करीब 19 एंबुलेंस पहुंची जो मृतकों और घायलों को हॉस्पिटल लेकर आई।
बस की सीटें भी पूरी तरह खून से सनी हुई थीं
पहलगाम में आज सुबह हुए इस हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची। 100 फीट की गहराई में चली गई इस बस में से शवों और घायलों को निकालने के लिए करीब 2 घंटे का समय लग गया। वही बस की सीटें भी पूरी तरह खून से सनी हुई थी। जगह-जगह खून के छींटे भी लगे हुए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।