झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: आसमान से आई 2 भाइयों की मौत, मासूम स्कूल से घर लौट रहे थे और हो गया धमाका

राजस्थान में एक तर भारी बारिश लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों की मौतें भी हो रही हैं। झालावड़ के एक गांव में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 2:01 PM IST / Updated: Jul 12 2022, 07:43 PM IST

झालावाड़ (राजस्थान). पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है। एक तरफ जहां प्रदेश में हो रही तेज बारिश ने सभी तालाबों नदियों झीलों को पानी से लबालब कर दिया है। वहीं अब यह बारिश से आमजन के लिए आफत बन चुकी है। झालावार मध्य प्रदेश बॉर्डर पर एक गांव में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई। वहीं घटना में चार अन्य बच्चे घायल हो गया। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

बारिश से बचने के लिए चारों एक पेड़ के नीचे गए और...
दरअसल, झालावाड़ मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित गांव सोयत की स्कूल में पढ़ने वाले कुछ स्टूडेंट्स स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए चारों एक पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान आसमान से एक तेज बिजली गिरी। जिससे पेड़ के नीचे खड़े सभी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। दिने इलाज के लिए आसपास के लोगों ने झालावाड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार अन्य घायल गंभीर बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जिन का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे। जिन का रो रो कर बुरा हाल है। घटना में तीन लोगों की मौत हुई। दिन में दो बच्चे कुंदन और चंदन सगे भाई हैं। जो सोयत गांव के ही रहने वाले हैं।

Latest Videos

बिजली गिरने से अब तक15 से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से झालावाड़, कोटा और चित्तौड़ के आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी करीब 1 सप्ताह से अधिकतर इलाकों में तेज बारिश हो रही है। राजस्थान में इस बार मॉनसून में बिजली गिरने से अब तक करीब 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हुई इस घटना में परिजनों ने मुआवजे की मांग भी की है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ इलाकों में कल भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

प्रत्यक्षदर्शी बोले तेज धमाका हुआ, मची चीख पुकार
जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान कुछ ग्रामीण भी पेड़ के पास ही मौजूद थे। जिन्होंने बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज आई। जब उन्होंने पेड़ की तरफ देखा तो स्कूली बच्चे दर्द के मारे जोर जोर से चिल्ला रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही निजी वाहनों से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें-जयपुर शर्मसार:10 साल की मासूम पिता संग देख रही थी TV, मां किचन में-बेटी को अंदाजा नहीं था आगे जो होने वाला है

यह भी पढ़ें-सीकर में 5 साल तक शादीशुदा महिला से गैंगरेप, जमीन से बेदखल करने का धौंस देकर करता रहा गलत काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America