खाटू श्याम दर्शन करने आए भक्तों को सुनाया ऐसा आईडिया, खुद दे दिए 3 करोड़...फिर जो वो चौंकने वाला था

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्यामधाम में भक्तों को अपने झांसे में लेकर तीन करोड़ की ठगी कर डाली। आरोपी ने उनको अच्छे प्रॉफिट का लालच देकर यह ठगी की।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 1:08 PM IST

जोधपुर. राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की eow ब्रांच ने तीन करोड़ ठगने के मामले में आरोपी को जोधपुर से पकड़ा है। आरोपी ने भारत के प्रसिद्ध खाटू श्यामधाम में भक्तों को अपने झांसे में लिया था। अच्छे प्रॉफिट का लालच देकर उनसे 3.32 करोड़ ठग लिए। मामले में पुलिस ने जोधपुर से आरोपी को उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा। फिलहाल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है। 

अच्छे प्रॉफिट का लालच दे करता फ्रॉड
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विपुल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ साल पहले वह अपने परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शनों के लिए गया था। यहां उनकी मुलाकात एक पुरुषोत्तम शर्मा नाम के व्यक्ति से हुई। पुरुषोत्तम ने उन्हें मनीष बोहरा से मिलवाया। मनीष बोहरा ने खुद को शेयर मार्केट का एजेंट बताया। और अच्छे प्रॉफिट के बदले इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर विपुल और उसके परिवार से करीब 3 करोड रुपए की राशि ले ली। 

पुलिस को खुदे बताया मंदिर का पुजारी
आरोपी मनीष बोहरा ने काफी समय तक तो प्रॉफिट के नाम पर एक भी रुपया पीड़ित को नहीं दिया। इसके बाद जब पीड़ित मनीष से बात करता तो वह उसे धमकी देता कि पूरे परिवार को जान से मार दूंगा मेरी पहुंच बहुत अच्छी है। 2021 में विपुल ने पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जुलाई को आरोपी मनीष बोहरा को दिल्ली से पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पुरुषोत्तम नाम के व्यक्ति ने खुद को मंदिर का पुजारी होना बताया। ऐसे में पीड़ित परिवार उनके झांसे में आ गया। जिन्होंने पुरुषोत्तम का जानकार होने पर मनीष बोहरा को इन्वेस्टमेंट कर दिया। लेकिन मनीष ने यह राशि कहीं भी इन्वेस्ट नहीं की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

इस समय हर मंदिर में पहुंचते हैं करोड़ों भक्त
वहीं इस मामले में मंदिर कमेटी का कहना है कि आरोपियों और पीड़ित परिवार को मिलवाने वाले पुरुषोत्तम का मंदिर से कोई भी लेना देना नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। खाटू श्याम मंदिर सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित है। मंदिर की आस्था इतनी जबरदस्त है कि यहां हर साल करोड़ों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। हर साल फागुन माह में खाटू श्याम का लक्की मेला भरता है जिसमें लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें-जयपुर शर्मसार:10 साल की मासूम पिता संग देख रही थी TV, मां किचन में-बेटी को अंदाजा नहीं था आगे जो होने वाला है

Share this article
click me!