राजस्थान में फिल्मी अंदाज़ में हुई चोरी, पूरा परिवार घर में मौजूद फिर भी किसी को भनक तक ना लगी

Published : Jun 01, 2022, 01:31 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 03:53 PM IST
राजस्थान में फिल्मी अंदाज़ में हुई चोरी, पूरा परिवार घर में मौजूद फिर भी  किसी को भनक तक ना लगी

सार

गैस एजेंसी संचालक के यहां हुई सनसनीखेज वारदात, इतने आराम से घर के मुखिया के पास से चाबी चुराई की किसी को पता तक न चला और उसके बाद तिजोरी खोलकर सोना व कैश मिलाकर करोड़ों का माल ले उड़े चोर 

झुंझुनूं.राजस्थान के झुझुनूं जिले में खेतड़ी नगर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को इतनी आराम अंजाम दिया कि पुलिस भी दंग रह गई। जिस समय वारदात हुई उस समय घर पर एक बुजुर्ग और एक सर्वेंट था। रात तीन बजे जब बुजुर्ग की आंख खुली तब सारे दरवाजे खुले मिली, तिजोरी खुली मिली और ढाई किलो से  ज्यादा सोना चोरी हो गया था। आज सेवरे इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं। वह अपने साथ फोरेसिंक टीम को और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर लेकर आई थी। 

गैस एजेंसी संचालक के घर से हो गई चोरी
खेतड़ी नगर पुलिस ने बताया कि जसरापुर गांव में रहने वाले दुलीचंद के यहां पर यह वारदात हुई। उनकी जिले में गैस की बड़ी एजेंसी है। आसपास के जिलों में भी सप्लाई का काम है। दो बेटे  हैं वे काम संभालते हैं। गांव में ही कई मकान हैं। शहर में भी हवेली है। दुलीचंद के बेटे ने पुलिस को बताया कि एक भाई किसी काम से जयपुर गए हुए थे। दूसरा भाई दूसरे घर में थे। पिता के साथ घर में सर्वेंट थे। रात दस बजे पिता अपने कमरे में सो गए थे। उसके बाद सर्वेंट भी अपने कमरे में चला गया। रात तीन बजे जब दुलीचंद के चीखने की आवाजें सुनी तो हंगामा मच गया। दुलीचंद के सर्वेंट ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। बाद में बेटे को भी सूचना दी गई। इस घटना के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंची।


क्यो था इतना कैश घर में
दुलीचंद के बेटे मानसिंह ने पुलिस को बताया कि तिजोरी में करीब चौदह पंद्रह लाख रुपए कैश था। कैश लगभग हर दिन काम आता है। इसलिए इतना पैसा रखा था। साथ ही करीब ढाई से तीन किलो सोने के जेवर रखे हुए थे। मानसिंह ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ किलो सोना तो मां का ही था। बाकि जेवर परिवार की अन्य महिलाओं के थे। पुलिस ने पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़े- चोरी की हिला देने वाली वारदात... लाखों की लूट, परिवारको हथौड़ों से पीटा,2 साल के बच्चों को भी नहीं छोड़ा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची