जोधपुर हिंसा के बाद आज पहला जुमा, कर्फ्यू के बीच जानिए कहां अदा की गई नमाज, मुफ्ती ने क्या की अपील

गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने देर शाम सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब उन्होंने बताया था कि शहर की शांति को लेकर समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें हुईं।  लोग शांति और सद्भाव को लेकर सजग हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 4:45 AM IST

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में हुए बवाल के बाद आज पहला जुमा है। मुस्लिम समाज शुक्रवार को मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करता है। शहर में लगे कर्फ्यू में आज दो घंटे की ढील दी गई है तो राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद ने जुमे की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील जारी की है।  उन्होंने शहर में अमन चैन लौटने की अपील के साथ मुस्लिम और हिंदू दोनों पक्षो से आपसी भाईचारा बढ़ाने की अपील की है। 

हिंदू-मुस्लिम भाई को साथ चलना होगा
दारुल उलूम इसहाकिया ने अपील जारी कर कहा कि जब तक शहर में कर्फ्यू रहे तब तक नमाज घर पर को अदा करें। जोधपुर आपसी भाईचारे का शहर है। ऐसे में हिंदू और मुस्लिम दोनों को मिलकर साथ चलना होगा। जिससे शहर का पुराना मिजाज वापस बन सके। सभी मिलकर चलेंगे तो जल्द अमन कायम होगा। इसलिए सभी को मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहना होगा। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू सख्त कानून है। इसकी मुकम्मल पालना करनी है। इसलिए घर में रहकर ही नमाज पढ़ें। 

Latest Videos

शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील
बता दें कि शहर में हिंसा के बीच 10 थाना क्षेत्रों में चल रहे कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह आठ से दस बजे तक ढील दी गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने बाजार में खरीदारी की। इस दौरान किराना, सब्जी और दूध की दुकानें ही खुली रहीं। इसके साथ ही पहले से पानी, बिजली और दवाइयों सुविधा की छूट जारी है। बाजार में तीन दिन बाद थोड़ी सी चहल-पहल दिखाई दी। पुलिस का पहरा कड़ा है। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है।

पुलिस एक्शन पर एक्शन ले रही
इस मामले में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि अब तक इस हिंसा को लेकर 23 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें चार पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज करवाए गए हैं। जबकि 19 अन्य लोगों की तरफ से दर्ज करवाए गए हैं। अभी भी कोई भी आकर अपनी FIR दर्ज करवा सकता है। कमिश्नर ने बताया कि धारा 151 में अब तक 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बहुत बडी संख्या में जमानत भी हुई है। जबकि 20 लोगों केा पुलिस की रिपोर्ट पर नामजद गिरफ्तारी हुई है। गुरुवार को 10 दिन का रिमांड लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल, तीन दिन बाद घरों से निकले लोग

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा अपडेट: एक्शन मोड में पुलिस, जनता से की ये अपील, जरा सी गलती पर हो जाएंगे गिरफ्तार


 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो