मौत से पहले 3 मिनट का वीडियो वायरल कर CRPF जवान ने खोली सिस्टम की पोल, लास्ट में बोला- सबको आखिरी राम-राम

Published : Jul 12, 2022, 09:04 AM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 09:31 AM IST
मौत से पहले 3 मिनट का वीडियो वायरल कर CRPF जवान ने खोली सिस्टम की पोल, लास्ट में बोला- सबको आखिरी राम-राम

सार

जोधपुर में सीआरपीएफ कैंप में स्थित एक क्वाटर में अपने परिवार के साथ रहने वाले जवान नरेश जाट ने बंधक बना लिया था। उसने अपने अफसरों से छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी नहीं मिली। जिसके बाद उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 

जोधपुर. जोधपुर में अफसरों के सामने सोमवार दोपहर खुद को गोली मारकर जान देने वाले सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट का एक वीडियो सामने आया है। सुसाइड़ से पहले बनाए गए करीब तीन मिनट के इस वीडियो में जवान ने अफसरों और अपने सीनियर्स की पोल खोली है। कईयों के नाम जाहिर किए हैं और कुछ को इशारों-इशारों में बेनकाब किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कैंप में खलबली मची हुई है। उधर जवान की मौत के बाद उसकी  पत्नी और बेटी समेत परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि जोधपुर के मंडोर स्थित सीआरपीएफ केंद्र परिसर में रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक जवान नरेश जाट ने खुद को अपने परिवार समेत कैद कर लिया था। उसने करीब 40 राउंड हवाई फार किए थे और उसके बाद अपनी जान दे दी थी। वह छुट्टी की मांग कर रहा था और उसने अपने अफसरों के सख्त रुख के बारे में भी बात की थी। उसे रेस्क्यू कर पाते इससे पहले उसने अफसरों के सामने ही खुद को गोली मार ली और जान दे दी। 

वीडियो जारी कर कहा था मुझे फंसा रहे हैं, ये मेरा आखिरी राम राम है
जवान नरेश जाट तीन साल से मंडोर प्रशिक्षण केंद्र में था। उसने कुछ दिन पहले दो वीडियो बनाए थे और इन वीडियो में से एक अब सामने आया है। करीब तीन मिनट के वीडियो में उसने कहा है कि छोटा कर्मचारी होने से सुनवाई नहीं होती, संतरी की पोस्ट पर हूं, अधिकारी परेशान करते हैं, बात आईजी तक नहीं पहुंचती। उसने वीडियो में कहा कि उस पर राइफल कॉक करने के आरोप लगाए गए हैं, जबकि ऐसा उसने कुछ नहीं किया। 

पिता बोले- बेटे से नहीं मिलने दिया
नरेश जाट के पिता लिखमाराम ने सीआरपीएफ अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को ही रात करीब नौ बजे तक वे गांव से जोधपुर पहुंच गए थे। वे अफसरों से लगातार कह रहे थे कि वे बेटे को समझा लेंगे और नीचे उतार लेंगे। लेकिन अफसर नहीं मानें सोमवार तक भी बेटे से पिता को नहीं मिलने दिया। सोमवार को आखिर वही हुआ जिसका डर था। नरेश ने खुद को अपनी आठ साल की बेटी और पत्नी के सामने गोली मार ली ओर जान दे दी। इस घटना के बाद अब सीआरपीएफ के कुछ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि चार साल के दौरान कैंप में यह तीसरा सुसाइड है।

यहां देखें वीडियो

 

इसे भी पढ़ें- छुट्टी नहीं मिली तो जोधपुर में जवान ने मचाया तांडवः परिवार को बंधक बना खुद को उड़ाया...कल से कर रहा था फायरिंग 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची