मौत से पहले 3 मिनट का वीडियो वायरल कर CRPF जवान ने खोली सिस्टम की पोल, लास्ट में बोला- सबको आखिरी राम-राम

जोधपुर में सीआरपीएफ कैंप में स्थित एक क्वाटर में अपने परिवार के साथ रहने वाले जवान नरेश जाट ने बंधक बना लिया था। उसने अपने अफसरों से छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी नहीं मिली। जिसके बाद उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 12, 2022 3:34 AM IST / Updated: Jul 12 2022, 09:31 AM IST

जोधपुर. जोधपुर में अफसरों के सामने सोमवार दोपहर खुद को गोली मारकर जान देने वाले सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट का एक वीडियो सामने आया है। सुसाइड़ से पहले बनाए गए करीब तीन मिनट के इस वीडियो में जवान ने अफसरों और अपने सीनियर्स की पोल खोली है। कईयों के नाम जाहिर किए हैं और कुछ को इशारों-इशारों में बेनकाब किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कैंप में खलबली मची हुई है। उधर जवान की मौत के बाद उसकी  पत्नी और बेटी समेत परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि जोधपुर के मंडोर स्थित सीआरपीएफ केंद्र परिसर में रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक जवान नरेश जाट ने खुद को अपने परिवार समेत कैद कर लिया था। उसने करीब 40 राउंड हवाई फार किए थे और उसके बाद अपनी जान दे दी थी। वह छुट्टी की मांग कर रहा था और उसने अपने अफसरों के सख्त रुख के बारे में भी बात की थी। उसे रेस्क्यू कर पाते इससे पहले उसने अफसरों के सामने ही खुद को गोली मार ली और जान दे दी। 

Latest Videos

वीडियो जारी कर कहा था मुझे फंसा रहे हैं, ये मेरा आखिरी राम राम है
जवान नरेश जाट तीन साल से मंडोर प्रशिक्षण केंद्र में था। उसने कुछ दिन पहले दो वीडियो बनाए थे और इन वीडियो में से एक अब सामने आया है। करीब तीन मिनट के वीडियो में उसने कहा है कि छोटा कर्मचारी होने से सुनवाई नहीं होती, संतरी की पोस्ट पर हूं, अधिकारी परेशान करते हैं, बात आईजी तक नहीं पहुंचती। उसने वीडियो में कहा कि उस पर राइफल कॉक करने के आरोप लगाए गए हैं, जबकि ऐसा उसने कुछ नहीं किया। 

पिता बोले- बेटे से नहीं मिलने दिया
नरेश जाट के पिता लिखमाराम ने सीआरपीएफ अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को ही रात करीब नौ बजे तक वे गांव से जोधपुर पहुंच गए थे। वे अफसरों से लगातार कह रहे थे कि वे बेटे को समझा लेंगे और नीचे उतार लेंगे। लेकिन अफसर नहीं मानें सोमवार तक भी बेटे से पिता को नहीं मिलने दिया। सोमवार को आखिर वही हुआ जिसका डर था। नरेश ने खुद को अपनी आठ साल की बेटी और पत्नी के सामने गोली मार ली ओर जान दे दी। इस घटना के बाद अब सीआरपीएफ के कुछ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि चार साल के दौरान कैंप में यह तीसरा सुसाइड है।

यहां देखें वीडियो

 

इसे भी पढ़ें- छुट्टी नहीं मिली तो जोधपुर में जवान ने मचाया तांडवः परिवार को बंधक बना खुद को उड़ाया...कल से कर रहा था फायरिंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद