मौत से पहले 3 मिनट का वीडियो वायरल कर CRPF जवान ने खोली सिस्टम की पोल, लास्ट में बोला- सबको आखिरी राम-राम

जोधपुर में सीआरपीएफ कैंप में स्थित एक क्वाटर में अपने परिवार के साथ रहने वाले जवान नरेश जाट ने बंधक बना लिया था। उसने अपने अफसरों से छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी नहीं मिली। जिसके बाद उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 

जोधपुर. जोधपुर में अफसरों के सामने सोमवार दोपहर खुद को गोली मारकर जान देने वाले सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट का एक वीडियो सामने आया है। सुसाइड़ से पहले बनाए गए करीब तीन मिनट के इस वीडियो में जवान ने अफसरों और अपने सीनियर्स की पोल खोली है। कईयों के नाम जाहिर किए हैं और कुछ को इशारों-इशारों में बेनकाब किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कैंप में खलबली मची हुई है। उधर जवान की मौत के बाद उसकी  पत्नी और बेटी समेत परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि जोधपुर के मंडोर स्थित सीआरपीएफ केंद्र परिसर में रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक जवान नरेश जाट ने खुद को अपने परिवार समेत कैद कर लिया था। उसने करीब 40 राउंड हवाई फार किए थे और उसके बाद अपनी जान दे दी थी। वह छुट्टी की मांग कर रहा था और उसने अपने अफसरों के सख्त रुख के बारे में भी बात की थी। उसे रेस्क्यू कर पाते इससे पहले उसने अफसरों के सामने ही खुद को गोली मार ली और जान दे दी। 

Latest Videos

वीडियो जारी कर कहा था मुझे फंसा रहे हैं, ये मेरा आखिरी राम राम है
जवान नरेश जाट तीन साल से मंडोर प्रशिक्षण केंद्र में था। उसने कुछ दिन पहले दो वीडियो बनाए थे और इन वीडियो में से एक अब सामने आया है। करीब तीन मिनट के वीडियो में उसने कहा है कि छोटा कर्मचारी होने से सुनवाई नहीं होती, संतरी की पोस्ट पर हूं, अधिकारी परेशान करते हैं, बात आईजी तक नहीं पहुंचती। उसने वीडियो में कहा कि उस पर राइफल कॉक करने के आरोप लगाए गए हैं, जबकि ऐसा उसने कुछ नहीं किया। 

पिता बोले- बेटे से नहीं मिलने दिया
नरेश जाट के पिता लिखमाराम ने सीआरपीएफ अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को ही रात करीब नौ बजे तक वे गांव से जोधपुर पहुंच गए थे। वे अफसरों से लगातार कह रहे थे कि वे बेटे को समझा लेंगे और नीचे उतार लेंगे। लेकिन अफसर नहीं मानें सोमवार तक भी बेटे से पिता को नहीं मिलने दिया। सोमवार को आखिर वही हुआ जिसका डर था। नरेश ने खुद को अपनी आठ साल की बेटी और पत्नी के सामने गोली मार ली ओर जान दे दी। इस घटना के बाद अब सीआरपीएफ के कुछ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि चार साल के दौरान कैंप में यह तीसरा सुसाइड है।

यहां देखें वीडियो

 

इसे भी पढ़ें- छुट्टी नहीं मिली तो जोधपुर में जवान ने मचाया तांडवः परिवार को बंधक बना खुद को उड़ाया...कल से कर रहा था फायरिंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश