शहर में पकड़ाया एक और इम्तियाज, पीसीपीएनडीटी सेल की बड़ी कार्रवाही, दलाल नर्स के साथ रंगे हाथ पकड़ाया

शहर में भ्रूण परीक्षण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है इसके साथ ही पीसीपीएनडीटी की टीम भी उतनी ही सक्रियता से अपना काम करने में लगी है। एक महीने बाद फिर एक आरोपी पकड़ाया।

जोधपुर. डॉक्टर इम्तियाज के कारनामों के किस्से अभी शहर में बंद भी नहीं हुए होंगे कि पीसीपीएनडीटी ने एक और ऐसे आरोपी को अरेस्ट किया है यह है शहर का एक आयुर्वेद डाक्टर। यह डॉ. अपने नर्स दलाल के साथ अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने हुए पकड़ा गया है। एक महीने में जयपुर की पीसीपीएनडटी सैल की टीम की जोधपुर में यह दूसरी कार्रवाई है। टीम ने नजदीकी गुडा बिश्नोईयान में आयुर्वेद डॉक्टर व नर्स को जांच के दौरान गिरफ्तार किया। डेकोय भेजकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

इस तरह पकड़ाया आरोपी
टीम को सूचना मिली थी कि जोधपुर के आसपास अवैध रूप से इस तरह की जांच चल रही है। इस पर एक डेकोय लगाया गया था। इसके तहत मूलत भीलवाड़ा जिले की रहने वाली नर्स शांतिदेवी जाट से संपर्क हुआ। शांति ने टीम के गर्भवती मुखबिर को अपने गणेशपुरा आवास पर बुलाया। गर्भवती के साथ जोधपुर सैल के आपरेटर रामप्रतापजाट को भेजा गया। शांति ने उन्हें जांच के लिए साठ हजार का खर्च बताया। जिसके बाद सौदा 53 हजार में हुआ। यह अमाउंट लेने के बाद शांति ने दोनो को उसके पीछे आने कहा। शांति करीब बीस किमी बाद गुढा विश्नोइयां गांव में डा एवन कुमार प्रजापत के घर पर जाकर रूकी। गर्भवती को अपने साथ अंदर ले गई। इस दौरान सैल की टीम भी पीछा करती रही। इधर एवन कुमार ने पोर्टेबल सोनेाग्राफी मशीन से जांच कर बताया कि लड़की है। इसके बाद घर के बाहर मौजूद छापा मारकर टीम ने उसे दबोच लिया। उससे पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बरामद हुई है। इस जांच के लिए डॉ एवन कुमार प्रजापत ने 28 हजार रुपए लिए जबकि 25 हजार रुपए शांति अपने पास रखे वो बरामद कर लिए गए हैं।

Latest Videos


पूछताछ में और राज आए सामने
टीम में निरीक्षक मनेाहरलाल मीणा के साथ साथ जोधपुर समन्वय सरला दाधीच सहित अन्य लोग शमिल थे। टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला कि डॉ एवन कुमार आयुर्वेद चिकित्सक की डिग्री रखता है। शिकारगढ़ स्थित दिव्य अस्पताल में ओटी असिस्टेंट के रूप में काम करता है। उसकी पत्नी डॉ कुसुम प्रजापत के साथ गुढा विश्नोइयां में लक्ष्मी अस्पताल चलाता था। 2017 में पत्नी की मृत्यु के बाद उसने असपताल बंद कर दिया। और  निजी अस्पताल में काम करने लगा। उसने अपने पास मौजूद पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से दस से बारह जांच करने की बात कही है। लेकिन टीम को लगता है कि वह झूठ बोल रहा है। प्रारंभिक पूछताछ उससे कुडी भगतासनी थाने में की गई। दूसरी आरोपी शांति नर्सिंग की जीएनएम डिग्री रखती है। वह होम नर्सेज सर्विस करती है। 
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को ही जयपुर की टीम ने जोधपुर में डॉक्टर इम्तियाज को भ्रूण परीक्षण करते हुए पकड़ा था इम्तियाज कि इस तरह के मामले में पांचवी गिरफ्तारी थी। 1 माह बाद फिर 1 डॉक्टर अनैतिक काम करता हुआ पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़े- 70 हजार से 1 लाख देने पर कोख में करता था बेटियों का कत्ल, राजस्थान के दरिंदे डॉ. का अब आया यूक्रेन कनेक्शन

 

राजस्थान का जल्लाद डॉक्टर : ईश्वर की दी गई नेमत का बेरहमी से गर्भ में ही करता था 'मर्डर'

राजस्थान का सनकी डॉक्टर : पुलिस ने पूछा- कितनी कोख उजाड़ी, हैवान ने हंसकर कहा- गिनती भूल गया

इसे भी पढ़ें-भ्रूण लिंग जांच का गंदा खेल : कोड वर्ड्स में चल रहा कारोबार, जानें 'मिठाई अच्छी बनी है' का क्‍या है मतलब..

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts