गणेश चतुर्थी से पहले तुगलकी फरमानः राजस्थान पुलिस ने फिक्स कर दी भगवान गणेश की हाइट

गणेश चतुर्थी की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। इस मौके पर देशभर में गणेश की प्रतिमाएं रखी जाती हैं। इसे लेकर अब कोटा पुलिस ने एक ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति नहीं बनाएं।

Pawan Tiwari | Published : Aug 5, 2022 12:44 PM IST

कोटा. आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है। लोग इसकी तैयारियों में पहले से ही लगे हुए हैं। मूर्ति बनाने वालों ने पिछले करीब 2 महीने से मूर्तियां बनाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन राजस्थान में एक शहर में पुलिस द्वारा मूर्तिकार को दिए गए नोटिस ने मूर्तिकारों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद मूर्तिकार पुलिस के विरोध में उतर आए हैं। मामला राजस्थान के कोटा जिले का है। बता दें कि गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी। 

3 फीट से ऊंची मूर्ति नहीं
यहां की जवाहर नगर थाना पुलिस ने मूर्तिकारों को नोटिस दिया है कि गणेश चतुर्थी/नवरात्रि समेत कई त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति नहीं बनाएं। क्योंकि इससे पर्यावरण खराब होता है। पुलिस ने अपने इस आदेश में लिखा है कि कोई भी प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति बनाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने यह भी लिखा है कि 3 फीट से ऊंची मूर्ति नहीं बनाएं।

लाखों रुपए का नुकसान
अब पुलिस के इस तुगलकी आदेश के बाद मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों में हड़कंप मच गया है। सभी एकत्रित होकर इसके विरोध में उतर आए। मूर्तिकारों का कहना है कि उन्होंने मूर्तियां कब की ही तैयार कर ली अब तो वह केवल उसे धजाने का काम कर रहे थे। यदि पुलिस इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो उन्हें लाखों रुपए का नुकसान होगा। राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब किसी पर्व के पहले पुलिस या प्रशासन ने कोई तुगलकी आदेश जारी किए हो। इससे पहले भी कोटा में कश्मीर फाइल्स फिल्म के पहले धारा 144 का एक आदेश लागू किया गया जिसे बाद में वापस ले लिया गया। वही हाल ही में राजस्थान के सीकर जिले में भी अतीत के सवारी पर प्रतिबंध लगाया गया। लेकिन एक दिन पहले ही वापस सवारी की मंजूरी दे दी गई थी।

इसे भी पढ़ें- कोटा से चौंकाने वाली खबर: श्मशान घाट का नजारा देख पिता हैरान, 1 दिन पहले किया था बेटी का अंतिम संस्कार

Share this article
click me!