राजस्थान का भक्त चोर, गुरुद्वारे में रात के समय घुसा, हाथ जोड़े मत्था टेका और दानपात्र पार किया

राजस्थान के बख्तांवाली गांव के गुरुद्वारे के सीसीटीवी एक अजीब घटना कैद हुई है। जहां चोरी करने के लिए घुसे चोर  ने पहले वहां हाथ जोड़े माथा टेका और उसके बाद वहां रखा दान पात्र अपने साथ उठाकर ले गया। पाठ करने वाले सुबह जब वहां पाठ करने के लिए आए तब घटना की जानकारी मिली।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 27, 2022 1:09 PM IST / Updated: Jun 27 2022, 06:51 PM IST

गंगानगर (ganganagar). राजस्थान में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों के गले पहनी चैन से लेकर चलने वाली गाड़ी हो उनके जेब में रखा फोन हो पैसे हो या खाते में रखा धन हो सब चुरा लेते है। अब इन चोरों ने पवित्र जगहों को भी नहीं छोड़ा। वहां भी चोरी करने से पीछे नहीं हटते है। मामला लाधूवाला का है। जहां जिले के पास लाधूवाला के नजदीक के  गांव बख्तांवाली के गुरु घर में एक अजीब चोर ने गुरुद्वारे में चोरी की चोर ने चोरी करने से पहले गुरु घर में हाथ जोड़े मत्था टेका और उसके बाद दानपात्र को गुरु घर  से उठाकर ले गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर चोर की तलाश कर रही है।

गुरुद्वारा आया, माथा टेका और उठा ले गया दान पेटी
सीसीटीवी कैमरे के टाइम के अनुसार यह घटना  रात 12:00 बजे कि बताई जा रही है। जब नाइट में  चोर आया उसने वहां हाथ जोड़े माथा टेका, और वहां रखी दान की  पेटी को उठाकर अपने साथ ले गया। जिसे वह गुरुद्वारे के पास ही बने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लाया और वहां उसमें से रुपए निकाले व खाली दानपात्र को वहीं छोड़कर फरार हो गया। यह सारी घटना गुरुद्वारे में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।  इस घटना का सुबह पता तब चला जब गुरुद्वारा के पाठी नियमित रूप से उठने वाले टाइम पर उठे और पाठ  करने के लिए गुरुद्वारे के दरबार साहिब में आए, तो उन्होंने देखा कि वहां  रखा दानपत्र गायब है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 

Latest Videos

पहले भी हो चुकी है चोरी
चुनावढ़ पुलिस थाना प्रभारी परमेश्वर कुमार सुथार मौके पर पहुंचे वह ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली। उन्होने कहा कि चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर हाथ जोड़ते हुए व मत्था टेकते हुए दानपात्र को उठाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के अनुसार दानपात्र से दो से ढाई हजार रुपए निकाले गए बता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि 2 महीने पहले भी गुरुद्वारे में एंपलीफायर (साउंड सिस्टम) वगैरह चोरी हो गए थे।  उस चोरी का अभी तक सुराग नहीं लगा है। गुरुद्वारे में रहने वाला पाठी अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे में बने रिहायशी  मकानों में रहता है। यह चोरी गुरुद्वारा में बने दरबार साहब में हुई है।

इसे भी पढ़े- अफ्रीका से बिजनेस करने आया था भारत, यहां आकर बन गया शातिर अपराधी, कई राज्यों के लोगों की जिंदगी की बर्बाद

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान