आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर पिछले दो दिनो से सुर्खियों में हैं। जल्द ही वह अपने नए लाइफ पार्टनर IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी करने जा रही हैं। टीना की यह दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप की पहली शादी है, प्रदीप 13 साल बड़े हैं। लेकिन दोनों के बीच प्यार की केमिस्ट्री देख उम्र का फांसला नहीं दिखता।
जयपुर (राजस्थान). पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी की दूसरी शादी की चर्चा हो रही है। क्योंकि वह जल्द ही अपने नए लाइफ पार्टनर IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हर कोई इन आईएएस अफसरों की लव स्टोरी के बारे में जनना चाहता है। इस बारे में खुद टीना ने खुलकर बताया कि कब उनकी और प्रदीप की नजदीकियां बढ़ीं और क्यों उनके साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया।
तलाक से 4 महीने पहले शुरू हुई सेंकड लव स्टोरी
दरअसल, टीना डाबी की पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं रहा, और उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। जहां टीना और अतहर के तलाक को आधिकारिक रूप से अगस्त 2021 में मंजूरी मिल गई थी। लेकिन तलाक से चार महीने पहले मई 2021 में टीना की लाइफ में प्रदीप की एंट्री हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
ऐसे एक-दूसरे के नजदीक आए टीना और प्रदीप
बता दें की टीना और प्रदीप कोरोना की दूसरी लहर में एक दूसरे के करीब आए। इस दौरान दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्य करते थे। पहले तो उनके बीच दोस्ती हुई, लेकिन फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई। देखते ही देखते दोनों एक साथ जयपुर के संग्रहालय में लंच करने के लिए जाने लगे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना और फिर शादी करने का सोचा।
टीना ने लाइफ पार्टनर के बारे में कही शानदार बात
एक इंटरव्यू के दौरान टीना डाबी ने प्रदीप के बारे में बताया कि वह एक अच्चे इंसान हैं। उन्होंने औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है और कई अस्पतालों में डॉक्टर के रूप में सेवाएं भी दी हैं। प्रदपी मूल रुप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। डॉक्टर की बाद उन्होंने प्राशसनिक सेवाओं में आने फैसला किया। उसके बाद दिल्ली में रहकर IAS की तैयारी और आईएएस अफसर बने। वह राजस्थान के कई ज़िलों में कलेक्टर के रूप में अच्छा काम कर चुके हैं।
13 साल बड़े हमफसर पर दिया ये जवाब
टीना ने इंटरव्यू के दौरान कहा-हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन प्रदीप ने ही आगे बढ़कर उन्हें प्रपोज किया। वहीं जब उनसे पूछा गया की आप की उम्र 28 साल है और प्रदीप आपसे 13 साल बड़े हैं इस पर आप क्या कहेंगी। टीना ने कहा-कंपैटिबिलिटी और आपसी समझ, रिश्ते के लिए अधिक जरूरी है, सिर्फ उम्र के आधार पर रिश्ता तय नहीं किया जा सकता।
'हर किसी को जिंदगी में सेकंड चांस मिलता है'
बता दें की टीना की यह दूसरी शादी है, लेकिन प्रदीप की यह पहली शादी है। वहीं टीना का कहना है कि 'हर किसी को जिंदगी में सेकंड चांस मिलता है कोई रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाए तो उसे बोझ समझकर ढोने के बजाए छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। बता दें कि टीना और प्रदीप 20 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानि 22 अप्रैल को जयपुर के होटल होलिडे में इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा।