न सुनते ही लड़की को दी मौत की सजा, मारी ऐसी गोली जो सिर को चीरती हुई आंख के पास से निकली


 ये दर्दनाक घटना जयपुर में मंगलवार सुबह हुई है। जहां एक सनकी आशिक गोविंद ने अपनी कार के अंदर पहले तो लड़की को गोली मारी। फिर इसके बाद उसने अपनी कनपटी पर गन रखकर खुद को शूट कर लिया।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देनी वाली घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। जहां एक खड़ी कार में एक लड़का और एक लड़की खून से लतपथ हालत में पड़े मिले। जिसमें युवती की मौके पर मौत हो गई और युवक की दूसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लड़की को मारकर खुद को कर लिया शूट
दरअसल, ये दर्दनाक घटना राजस्थान के झोटवाड़ा इलाके में हुई है। जहां एक सनकी आशिक गोविंद ने कार के अंदर पहले तो वर्षा को गोली मारी जो युवती के सिर को चीरती हुई आंख के पास से निकल गई और उसकी जान चली गई। फिर उसने अपनी कनपटी पर गन रखकर खुद को शूट कर लिया।

Latest Videos

लड़की के पिता ने शादी करने से कर दिया था मना
जब इस वारदात के बारे में युवती के पिता राजेश सोनी को पता चली तो उन्होंने बताया कि आरोपी एक अपराधी है। जिसके बारे में कॉलोनी के सब लोग जानते हैं। वह एक लड़की के ऊपर तेजाब डालने के चक्कर में जेल जा चुका है। वह हमारी पास वाली एक कॉलोनी में ही रहता है। वो मेरी बेटी को एकतरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले उसके घरवाले मेरे पास आए थे, उन्होंने मेरी बेटी की शादी अपने बेटे के साथ करने को कहा था। जिसको मैंने मना कर दिया था, क्योंकि वो एक अच्छा लड़का नहीं था। उसके कुछ दिन बाद उसने हमारे घर आकर धमकी देते हुए कहा था, आपने शादी का मना करके अच्छा नहीं किया। मैं उसको जान से मार डालूंगा। मेरी बच्ची ने उससे शादी का मना कर दिया होगा, इसलिए उसने उसको मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें