जयपुर के सिनेस्टार सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, बुझाने वाले भी बेहोश, हर तरफ चीख-पुकार, कुछ ही देर में सब खाक

जस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां सुबह-सुबह एक रेजीडेंशियल कम कॉमर्शियल भवन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक की बुझाने वाले भी बेहोश हो गए। आग लगने बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

जयपुर. राजधानी जयपुर से सवेरे सवेरे बड़ी घटना सामने आई है।  इस घटना के बाद घंटों तक रेस्क्सू ऑपरेशन चलता रहा। कई लोगों को जिंदा बचाया गया और जो लोग अचेत हो गए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल घनी आबादी के बीच स्थित एक रेजीडेंशियल कम कॉर्मिशियल भवन  के बेसमेंट में आज सवेरे आग लग गई। आग को काबू करने में कई घंटों की मशक्कत लगी। तब जाकर आग पूरी तरह से काबू की जा सकी। आग से होने वाले नुकसान का आंकलन लाखों में किया जा रहा है। 

बेसमेंट में था जूतों का शोरुम, वहां से धधकी आग 
जयपुर शहर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में ये आग लगी हैं। कई मंजिला भवन में उपर तो रेजीडेंशियल फ्लैट्स हैं और नीचे दुकानें और शोरुम में है। पिछले हिस्से में मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर भी है। हर रोज हजारों लोगों का यहां फुट फॉल रहता है। आज सवेरे करीब दस बजे जैसे ही भवन में बनी दुकानें और शोरुम खुलने लगे तो बेसमेंट में बने शोरुमों के दुकानदार दौड़ते हुए बाहर दौड़ आए। अचानक वहां आग लग गई। शोरुमों के नजदीक बने जूतों के बड़े गोदाम में यह आग लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली की आसपास की कुछ दुकानें भी चपेट में आ गई। बाद में पुलिस, दमकल और सिविल डिफेंस की टीमों को मौके पर बुलाया गया तो आग को काबू किया जा सका। लैटर, फाइबर और रबर मैटेरियल होने के कारण काला धुआं घंटों वहां उठता रहा। 

Latest Videos

क्रेन से उपर फंसे लोगों को उतारा, नीचे दमकल वाले हो गए बेहोश
पुलिस ने बताया कि कई लोग जो उपर ही रहते हैं, बता रहे थे कि निगम वालों को कई बार इस बारे में सूचना दी जा चुकी है कि बेसमेंट में जूतों का शोरुम है। बड़ा हादसा हो सकता है। आज सवेरे ही बडा हादसा हो गया। इस घटना के बाद कई लोग फ्लैट्स में ही फंसे रह गए। उनको क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उधर पुलिस वालांें आग बुझाने के दौरान बेहोश होने वाले कई दमकल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। घंटों तक दहशत का माहौल बना रहा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास