13 साल छोटे दामाद को दिल दे बैठी सास, न्यू ईयर की रात दोनों ने बनाए संबंध, पार्टी के नाम पर सारी हदें पार

Published : Jan 02, 2023, 05:25 PM ISTUpdated : Jan 02, 2023, 05:48 PM IST
 13 साल छोटे दामाद को दिल दे बैठी सास, न्यू ईयर की रात दोनों ने बनाए संबंध, पार्टी के नाम पर सारी हदें पार

सार

सास और दामाद का रिश्ता मां-बेटी की तरह होता है। लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले से शर्मनाक कांड सामने आया है। जहां 40 साल की सास को अपने से 13 साल छोटे दामाद से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों में शारीरिक संबंध बने। फिर न्यू ईयर की रात यानि 31 दिसंबर को दोनों भाग गए।

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से हैरान करने वाली खबर है।  40 साल की सास को 27 साल का दामाद भगा कर ले गया। 2 दिन तक ससुर ने दामाद और अपनी पत्नी को तलाशा लेकिन जब दोनों ही नहीं मिले तो पुलिस की शरण ली और अब केस दर्ज कराया है। सिरोही जिले की अनादरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शादी को हो चुके थे 7 साल 
अनादरा थाने के थाना अधिकारी बलभद्र ने बताया कि सियाकरा गांव में रहने वाले करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।  पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले बेटी की शादी नारायण जोगी नाम के एक युवक के साथ की थी। 6  से  7 साल में शादी के दौरान दोनों के 3 बच्चे हुए ।

ऐसे शुरू हुई थी अवैध संबंधों की कहानी...
शादी के बाद वार त्यौहार दामाद नारायण जोगी घर पर आता और कई बार ससुर और दामाद दोनों बैठ कर शराब पीते।  किसी को पता ही नहीं चला कि इस बीच में सास और दामाद के बीच में संबंध बन गए।   अब 30 दिसंबर को नया साल मनाने की एवज में नारायण जोगी अपनी एक बेटी को लेकर अपने ससुर के घर आया । वहां पर दोनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान नारायण ने कम शराब पी लेकिन ससुर को ज्यादा शराब पिलाता गया। ससुर को इतनी शराब पिला दी कि वह अचेत हो गया और वही सो गया।

न्यू ईयर की रात हुआ चौंकाने वाला खुलासा
31 दिसंबर को दोपहर में जब ससुर की आंख खुली तो पता चला कि नारायण घर से गायब है।  साथ में सास भी घर पर नहीं है।  इस पर ससुर ने दोनों की तलाश की लेकिन दोनों नहीं मिले।  उसके बाद रविवार को भी दोनों की तलाश आसपास के गांवों में की और अन्य रिश्तेदारों के यहां भी जांच पड़ताल की । लेकिन जब दोनों नहीं मिले तो रविवार रात दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

बेहद अजब-गजब तरह का यह केस
 थाना अधिकारी ने बताया कि बेहद अजब-गजब तरह का यह केस है, लेकिन जांच पड़ताल कर रहे हैं । दामाद नारायण के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।  उसकी तलाश की जा रही है । पुलिस ने बताया कि नारायण के तीन बच्चे हैं।  जबकि उसके सास के तीन बेटियां और एक बेटा है । सबकी शादी कर दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची