राजस्थान के विधायक को लॉरेंस ग्रुप की धमकी : लेटर में लिखा, उल्टा समय चालू हो गया है, बच सको तो बच लेना

Published : Jul 20, 2022, 01:58 PM IST
राजस्थान के विधायक को लॉरेंस ग्रुप की धमकी : लेटर में लिखा, उल्टा समय चालू हो गया है, बच सको तो बच लेना

सार

राजस्थान में आम आदमी तो ठीक लेकिन अब वहां नेताओं को भी धमकिया मिल रही है। कुछ दिन पहले ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली आवास पर धमकी भरा खत मिला था, अब नागौर  विधायक को धमकी मिली है।

नागौर. राजस्थान में आमजन व नेताओं को धमकियां मिलने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद जहां  प्रदेश के कई जिलों में आम नागरिकों को धमकी भरे लेटर मिले। वही राजस्थान के सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उनके दिल्ली पर एक धमकी भरा खत मिला। वहीं इस बार नागौर के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को धमकी भरा लेटर मिला है। जिसमें बदमाशों ने लिखा है कि जिस दिन तुम्हारी गाड़ी गायब हुई उस दिन से तुम्हारे बुरे दिन शुरू हो रखे हैं। अब अगर बच सको तो बच लेना वरना तुम्हारा काम तमाम कर देंगे। बदमाशों ने जम के बड़े लेटर में यह भी लिखा है कि देखते हैं अब कितने दिन खुद की और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो। 

जय और Sopu लिखा लैटर के नीचे, लॉरेंस गैंग से जुड़ सकते हैं तार

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को यह लेटर देने वाले बदमाशों ने लेटर के नीचे जय और सोपू अंग्रेजी में लिखा है। सोपू संगठन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का है। जो उसने अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान बनाया था। माना जाता है कि इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि जब लेटर मिलने के बाद राजस्थान पुलिस में हड़कंप चुका है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में करीब एक दर्जन टीमों का गठन किया है।

2 दिन पहले ही जयपुर में विधायक की गाड़ी हुई चोरी

गौरतलब है कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई हैं। जिनकी 2 दिन पहले जयपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हुई। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट इतनी वायरल हुई कि बदमाश डर के मारे गाड़ी को जोधपुर के एक इलाके में बीच सड़क ही खड़ा करके भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को 24 घंटे बाद जब पकड़ लिया। पुलिस को गाड़ी से गुजरात नंबर की फर्जी नंबर प्लेट भी मिली थी। घटना के विरोध में अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध भी जता रहे हैं।

सांसद किरोडी लाल मीणा को भी घर पर मिला लैटर

विधायक नारायण बेनीवाल को यह धमकी भरा खत मिलने से 3 दिन पहले राजस्थान के आदिवासी इलाके से सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी उनके दिल्ली के आवास पर एक धमकी भरा लेटर मिला था। जिसमें उनका कन्हैयालाल जैसा हाल करने की बात कही गई थी। लेटर लिखने वाले ने अपना नाम कादिर राजस्थानी बताया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस आरोपियों को आईडेंटिफाई भी नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के इस नेता को दिल्ली में मिला धमकी भरा खत: कहा अब तेरा नंबर लेना पड़ेगा, कन्हैयालाल जैसा हाल करेंगे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी