सार
राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद नूपुर शर्मा की फोटों या स्टेटस लगाने वाले लोगों को धमकी भरे खत या फोन कॉल आ रहे है। अब प्रदेश के सांसद को धमकी भरा खत मिला है। बता दे कि उन्होने मृतक के परिवार की मदद करने की बात कही थी।
दौसा. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की मौत के बाद प्रदेश का माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। घटना के बाद राजस्थान में जहां कई लोगों को पिछले कई दिनों में धमकी भरे खत मिले थे। वहीं अब राजस्थान के सांसद को उनके दिल्ली आवास पर एक धमकी भरा खत मिला है। जिसमें धमकी देने वाले समुदाय विशेष के युवक ने कहा है कि अब उसका हाल कन्हैयालाल जैसा करेंगे क्योंकि उसने गुस्ताखी की है। बदमाश ने लेटर में लिखा है कि अब उसका नंबर लेना ही पड़ेगा।
यह लिखा है लेटर में
धमकी देने वाले कादिर राजस्थानी ने लेटर में कहा है कि जो हमारे पैगंबरों की गुस्ताखी करेगा। उसका हाल कन्हैयालाल जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वह बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे इसलिए अब किरोड़ी मीणा तेरा नंबर है क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं का पैरोकार समझकर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलना रहा है। कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद करी है। यह तूने बड़ी गुस्ताखी करी है और हम मुसलमानों को कट्टर तालिबानी कहा है। इसलिए अब तेरा ही नंबर लेना पड़ेगा।
राजस्थान में कई दिनों तक लागू थी धारा 144
गौरतलब है कि राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की मौत के बाद प्रदेश में कई दिनों तक आंदोलन चले। यहां तक कि नेट बंद हुई हुई। इसके बाद प्रदेश में अब तक करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को ऐसे ही धमकी भरे खत मिल चुके हैं। करीब 60% मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है। लेकिन 40% मामले ऐसे हैं जिनमें अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिले इसी धमकी भरे खत के बाद राजस्थान और केंद्र की सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
सांसद ने मांगी सुरक्षा
धमकी भरा खत मिलने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय नेताओं से भी सुरक्षा मांगी है। जिन्होंने कहा है कि उन्होंने उदयपुर में पीड़ित कन्हैया लाल के परिवार को अपने तनख्वाह से कुछ राशि देने की बात कही थी। जिसके बाद अब उन्हें यह धमकी भरा खत मिला है। जिसमें बदमाश ने एक अखबार की कटिंग भी साथ अटैच की है। फिलहाल अभी इंटेलिजेंस और पुलिस खत भेजने वाले की तलाश में जुट चुकी है।
यह भी पढ़ेः सोशल मीडिया में भीलवाड़ा के युवक ने क्या शेयर कर दिया कि मिली जान से मारने की धमकी, जानें मामला