
जयपुर, राजस्थान. जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों के लिए गुरुवार को प्रथम चरण के तहत शाम 5.30 बजे तक वोटिंग हुई। चूंकि यह मतदान कोरोना काल में हो रहा है, इसलिए चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम किए। कर्मचारियों ने वोटरों के हाथ सेनेटाइज कराए। जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क दिए गए। बता दें कि सुबह मतदान का प्रतिशत कम था। लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने वोटिंग के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया है।
जयपुर हेरिटेज में 430 प्रत्याशी
जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 430 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 200 भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बाकी के दूसरी पार्टियों जैसे-बसपा, आरएलपी के अलावा निर्दलीय। जयपुर हेरिटेज में 100 वार्डों में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए। यहां कुल वोटर 9 लाख 32 हजार 908 हैं। इसमें से 4 लाख 91 हजार 633 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 260 महिला व 15 अन्य हैं। जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वोटिंग के लिए अवकाश घोषित किया था। वहीं, कानून व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव प्रचार के निर्देशन में 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
कई पोलिंग बूथ पर छुटपुट विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने समझदारी से उसे वहीं निपटा दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।