PM मोदी 28 जनवरी को आएंगे राजस्थान: होने जा रहा है बड़ा आयोजन, जानिए क्या है बीजेपी का मास्टर प्लान

भीलवाड़ा के आसींद में 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की जयंती का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस खास मौके पर 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भीलवाड़ा (राजस्थान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में आ सकते हैं। 28 दिसंबर को भीलवाड़ा जिले के आसींद में गुर्जरों के लोक देवता देवनारायण की 1111 वी जयंती का कार्यक्रम होना है। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आएंगे। हालांकि पीएम के इस दौरे को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह दौरा लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने जयपुर कार्यालय में बैठक भी की है।

पीएम मोदी को सुनने डेढ़ लाख लोग आएंगे 
गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी 10 महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में करीब 75 से ज्यादा विधानसभा सीटों में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावों से पहले गुर्जर वोट बैंक को साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में आएंगे। गौरतलब है कि गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में मानगढ़ धाम और माउंट आबू आ कर गए थे। भीलवाड़ा में होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा भी होना प्रस्तावित है। जिसमें भीलवाड़ा और आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है। भाजपा नेता सतीश पूनिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं।

Latest Videos

बीजेपी ने गहलोत सरकार के लिए तैयार किया बड़ा प्लान
जयपुर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में और भी कई निकले हुए हैं। अब आगामी फरवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरेगी। इसके अलावा नए वोटरों को जोड़ने के लिए 9 मतदाता अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं फरवरी में ही पार्टी के लिए चुनाव का फंड जुटाने के लिए समर्पण निधि अभियान शुरू होगा। जिसके जरिए पार्टी फंड जुटाएगी।

यह भी पढ़ें-इस आदिवासी कपल ने दिल्ली-राष्ट्रपति-मोदी का सिर्फ नाम सुना था, अब खिलाएंगे मीठे आलू, बाजरा-मकई के फूड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह