युवकों ने कार पर लगाए 1 लाख के पटाखे और जला दी आग! देखिए कैसा था भयावह मंजर.. गाड़ी का क्या हुआ 

मशहूर यूट्यूबर अमित शर्मा ने करीब एक लाख के पटाखे कार पर चिपकाकर उसमें आग लगा दी। इसका उन्होंने बाकायदा वीडियो बनाया और यूट्यूब पर पोस्ट भी किया है। कार के पटाखे जलने के बाद उन्होंने कार चलाकर भी दिखाई। 

अलवर। यह हैरान करने वाली घटना राजस्थान के अलवर जिले की है, जिसे कुछ क्रेजी युवकों ने अंजाम दिया। युवकों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये वायरल हो रहा है। युवकों का दावा था कि उन्होंने एक पुरानी कार पर करीब एक लाख पटाखे लगाए और जला दिया। उन्होंने पटाखे लगी कार, पटाखों में आग लगाते और उसके बाद का वीडियो रिकॉर्ड पोस्ट किया है। युवकों ने पटाखे जलने से पहले और बाद, दोनों समय कार को चलाई और वह पूरी ठीक तरह से चलती दिख भी रही है। 

इस क्रेजी घटना को मशहूर यूट्यूबर अमित शर्मा ने अंजाम दिया है। अमित का दावा है कि उसने पुरानी स्विफ्ट कार पर एक लाख से ज्यादा के पटाखे चिपकाकर जला दिए। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घटना दीपावली से पहले की है। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पटाखों की बहुत सारी लड़ियां लगाईं और उनमें आग लगा दी। पटाखों को कार के ऊपर टेप से चिपकाया  गया था। 

Latest Videos

दरअसल, अमित और उसके  दोस्त यह देखना चाहते थे कि कार पर पटाखे चिपकाकर अगर उसे जलाएं तो क्या होता है। वे यह भी देखना चाहते थे कि इसके बाद कार चलती है या नहीं। इस पूरी घटना का उन्होंने वीडियो तैयार किया और इसे यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। उन्होंने कार पर पांच हजार, दस हजार और इसके अलावा भी बहुत सी लड़ियां लगाई थीं। उन्होंने कार की हेडलाइट, टेललाइट, टायरल, शीशे और बोनट के नीचे वाले एरिया पर पटाखे नहीं चिपकाए थे। इसके बाद उन्होंने कार चलाई और उसमें दोस्तों को भी बिठाया। 

यह सब काम उन्होंने सूर्य के प्रकाश में कर लिया था। जैसे ही सूर्यास्त हुआ तो उन्होंने सारी लाइट्स बंद कर दीं और अंधेरे में पटाखों में आग लगा दी। बाद में पटाखे काफी देर तक जलते रहे। और नीचे भी जमीन पर गिरने के बाद एक के बाद एक उनमें आग लगती रही। कुछ देर के इंतजार के बाद जब पटाखे जलना बंद हो गए, तब अमित और उसके दोस्त कार के पास गए। उन्होंने गाड़ी को हाथ लगाया, जो गर्म तो थी, मगर इतनी ही कि उसे हाथ से छुआ जा सके। कार पर जैसे-जैसे पटाखों की लड़ियां लगाई गई थीं, वैसे-वैसे स्ट्रिप बन गई थी। इसके बाद उन्होंने कार के अंदर का दृश्य दिखाया। अंदर कुछ भी नहीं हुआ था, सब ठीक था। हां, शीशे बिल्कुल सफेद हो चुके थे। बैटरी और इंजन को भी कुछ नहीं हुआ था। इसके बाद उन्होंने कार स्टार्ट की, उसमें सवार हुए और मैदान में दौड़ा दी। कार पहले की तरह मस्त चल रही थी। 

खबरें और भी हैं.. 

Deepawali 2022: क्या होता है ग्रीन पटाखा, जानिए पारंपरिक पटाखों से कितना कम होता है इनका प्रदूषण स्तर

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद