राजस्‍थान में बड़ा हादसाः देखते ही देखते रेत के नीचे दब गए कई लोग, 3 मजदूरों की निकाली गईं लाशें

राजस्थान से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बारां जिले में चल रहे अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें बजरी के नीचे 12 लोग दब गए, अभी तक बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों की लाश निकाल ली गईं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 11:08 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 04:42 PM IST

बारां. राजस्थान से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बारां जिले में चल रहे अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खनन में काम के दौरान अचानक खदान से बजरी भरभराकर मजदूरों के ऊपर आकर गिर गई। जिसमें नीचे 12 लोग दब गए, अभी तक बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों की लाश निकाल ली गईं हैं।

देखते ही देखते रेत के नीचे दब गए कई लोग
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना अटरू कस्बे के पास पार्वती नदी के पास हो रहे अवैध बजरी खनन के दौरान हुआ। जहां खुदाई कर रहे मजदूरों पर अचानक बजरी ढहने लगी। देखते ही देखते कई लोग इसके नीचे दब गए। हादसा होते ही घटना स्थल पर कोहराम मच गया और लोग बचाओ-बचाओ चीखने लगे।

Latest Videos

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचा और  मिट्टी में दबे लोगों को निकालने में जुट गया। जिस भयानक तरीके से यह हादसा हुआ है उस हिसाब से बताया जा रहै है कि मृतक की संख्या और बढ़ भी सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पाबंदियों के बावजूद भी यहां पर दबंग लोगों का अवैध खनन जारी है। लोगों का कहना है कि ऐसा हादसा पहली बार नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट