मालिक को ही बना दिया थाने से चोरी हुए 40 लाख के डंपर का मुजरिम, पढ़ें राजस्थान पुलिस का कारनामा

Published : May 09, 2022, 07:49 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 07:53 PM IST
मालिक को ही बना दिया थाने से चोरी हुए 40 लाख के डंपर का मुजरिम, पढ़ें राजस्थान पुलिस का कारनामा

सार

भरतपुर जिले के थाने से चोरी हो गया चालीस लाख का डंपर जब्त हुए ट्रक को छुड़ाने आए मालिक  को ही मुजरिम बना उस पर ही दर्ज कर लिया केस 

भरतपुर.पुलिस के कारनामें तो हमने कई किस्से सुने है जिसमें वो अपनी पर आए तो क्या नहीं कर सकती चाहे तो सांप को रस्सी और रस्सी को सांप भी बना सकती है। इसी तरह का एक मामला भरतपुर जिले से सामने आया हैं। जहां पुलिस ने ट्रक मालिक को ही मुजरिम बना दिया। घटना राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाने की है जहां एक डंपर को पुलिस ने जब्त किया। पैंतीस से चालीस लाख रुपए का यह डंपर थाने के परिसर से चोरी हो गया। पुलिसवालों ने डंपर मालिक पर ही चोरी का केस ठोक दिया। 

थाने से चोरी हुआ डंपर, आई जी तक पहुंचा मामला 
दरअसल डंपर को इलीगल एक्टिविटी में शामिल होने कारण  पिछले दिनों पुलिस ने जब्त कर लिया था। पांच को यह एक खेत से जब्त किया गया था और थाने लाया गया था । उसी रात  डंपर थाने से गायब हो गया। छह तारीख को ही डंपर चालक संदीप उसे छुड़ाने कोर्ट जाने वाला था कि इससे पहले ही थानाधिकारी का फोन आया। थानाधिकारी ने  ड्रायवर पर इल्जाम करते हुए कहा कि तूने थाने से डंपर चोरी कर लिया। अब कोर्ट क्यों जा रहा है। उसी दिन पीड़ित का भाई और वकील थाने पहुंचे और थाने पर कहा कि डंपर उन्होनें चोरी नहीं किया है वे तो कोर्ट उसे छुड़ाने जाने वाले थे। इस घटना के बाद पुलिस ने डंपर की तलाश शुरु कर दी। मामला रेंज आईजी तक जा पहुंचा है। 
जिस रात थाने से डंपर चोरी हुआ उस रात थाने में जो भी तैनात था उनके बारे में जांच की जा रही है। उन पुलिसकर्मियों से पूछताछ शुरु कर दी की गई है। डंपर चोरी हो जाने का केस रात में दर्ज कर लिया गया है।


इसे भी पढ़े- देश के दूसरी सबसे सुरक्षित जेल में हुआ कुछ ऐसा कि करानी पड़ी कैदियों की सोनोग्राफी जाने क्या है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट